सचिन पायलट आज रायबरेली में राहुल गांधी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, जानें शेड्यूल
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज रायबरेली के चुनावी दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी के समर्थन में विभिन्न स्थानों पर सभाएं करेंगे और वोट मांगेंगे। पायलट 12 बजे रायबरेली में जनसभा करेंगे।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज रायबरेली के चुनावी दौरे पर रहेंगे। पायलट राहुल गांधी के समर्थन में विभिन्न स्थानों पर सभाएं करेंगे और वोट मांगेंगे। पायलट के कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे तमानपुर ब्लाक में सभा करेंगे। 1.30 बजे पश्चिम गांव, 3 बजे प्रमाणपुर और 4.15 बजे महानंगपुर में जनसभा करेंगे। बता दें कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव के लिए सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाया है। सचिन पायलट ने अब तक हुए चार चरणों के चुनाव में जमकर चुनाव प्रचार किया है।
चुनाव के बीच पायलट अचानक हुए थे आक्रामक
बता दें सचिन पायलट के बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आखिर पायलट को चुनाव के दौरान इतना मुखर होने की क्या जरूरत थी? पायलट ने 25 सितंबर 2022 की घटना को चुनाव के दौरान उठाने का फैसला क्यों किया? क्या यह आने वाले दिनों में कांग्रेस की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है? इस मामले को लेकर कांग्रेस में अंदर ही अंदर चर्चाएं हो रही हैं। पायलट के आक्रामक तेवरों ने कांग्रेस के नेताओं को भी हैरान कर दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक न्यूज एजेंसी को खुलेआम इंटरव्यू दिया, जिससे कांग्रेस के अंदर हलचल मच गई है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने 25 सितंबर 2022 को होने वाली कांग्रेस की कांग्रेस विधायक दल की बैठक को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने इस पर खेद जताया। उन्होंने कहा, 'काश! उस समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक होती तो बेहतर होता।' पायलट ने यह जताने की कोशिश की कि अगर बैठक होती तो यह उनके लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता था। कांग्रेस के अंदर चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि अगर कांग्रेस की बैठक होती तो पायलट को फायदा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।