Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sachin Pilot targeted CM Ashok Gehlot in gestures at the Kisan Sammelan organized in Jhunjhunu district

पार्टी को सत्ता में लाने के लिए खून पसीना बहाया, लेकिन... जानें क्या बोले सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि हमारी कथनी और कथनी में कोई फर्क नहीं है। पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हम लोगों ने खून पसीना बहाया, आज युवाओं की मेहनत पर पेपर लीक से पानी फिर रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 18 Jan 2023 06:36 PM
share Share
Follow Us on

Sachin Polit News:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हमारी कथनी और कथनी में कोई फर्क नहीं है। पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हम लोगों ने खून पसीना बहाया, आज युवाओं की कड़ी मेहनत पर पेपर लीक से पानी फिर रहा है। हमारी सरकार ने जांच बैठा दी है, आरोपियों को पकड़ा भी है। मैंने और मेरे साथियों ने बड़ा संघर्ष किया। लेकिन सत्ता में सभी को पद नहीं मिलते हैं, फिर भी नियुक्तियों के दौरान कार्यकर्ताओं की मेहनत का ध्यान रखना चाहिए। पायलट ने आज झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के गु़ड़ा ग्राम में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर ले लिया। 

हम सरकार रिपीट नहीं करवा पाते 

किसान सम्मेलन के बाद सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता की। पायलट ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम 2003 में और 2013 में चुनाव हार गए। हमारी सरकार रिपीट नहीं हुई। हम चाहते है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए है। पायलट ने कहा कि बीजेपी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई है। बीजेपी के नेता विभिन्न् गुटों में बंटे हुए है। बीजेपी में नेतृत्त कौन करेगा, इसके लिए खींचतान चल रही है। पायलट ने कहा कि 8 साल हो गए, लेकिन मोदी सरकार ने एमएसपी पर कानून नहीं बनाया है। हम किसानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

पायलट ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आमदनी दोगुनी बढ़ाने का वादा किया था। आमदनी बढ़ाने के बजाय महंगाई और खाद्य पदार्थों की कीमते बढ़ा दी है। हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान के मुद्दें पर असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाती है। किसान सम्मेलन में एमएसपी पर सार्वजिनक प्रस्ताव भी लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक कानून नहीं बनेगा। लड़ते रहेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें