अशोक गहलोत के बेटे की हार पर आया सचिन पायलट का रिएक्शन, वैभव की जमकर तारीफ
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत जगजाहिर है। पायलट 2024 के लोकसभा चुनावों में गहलोत के बेटे के चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचे थे। उनका रिएक्शन आया है।
Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इन चुनावों में एनडीए को 295 सीटें वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत मिली है। एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में शून्य पर रहने वाली कांग्रेस को संजीवनी मिली है। कांग्रेस को 8 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत एक बार फिर चुनाव हार गए हैं। उनकी हार पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का रिएक्शन सामने आया है। सचिन पायलट ने वैभव गहलोत की जमकर तारीफी की और कहा कि वैभव ने अच्छा चुनाव लड़ा।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत जगजाहिर है। हालांकि, दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिति इस लोकसभा चुनाव में नहीं देखने को मिली। ऐसा कहा जा रहा है कि इसका फायदा भी कांग्रेस को इन चुनावों में मिला है। हालांकि, पायलट देश की कई लोकसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार करने गए लेकिन वैभव गहलोत के लिए प्रचार करने नहीं गए। इसको लेकर सवाल खड़ो होने लगे हैं। गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान जब सचिन पायलट से पूछा गया कि वो वैभव के लिए चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि देश की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था। जहां पहुंच पाया, वहां तक गया। इस दौरान सचिन पायलट ने वैभव गहलोत की तारीफ भी की।
वैभव की तारीफ में क्या बोले
हालांकि, सचिन पायलट जालौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वैभव गहलोत के लिए प्रचार करने नहीं गए लेकिन गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान उनकी जमकर तारीफ की। सचिन पायलट ने कहा कि वैभव ने जालौर लोकसभा सीट से अच्छा चुनाव लड़ा और अगली बार ज्यादा मेहनत के साथ मैदान में उतरेंगे।
इस लोकसभा चुनाव की बात करें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दो लगातार चुनावों में लगभग क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा यहां 14 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस को 8 जबकि उसके सहोयोगियों को तीन लोकसभा सीटों पर जीत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।