Hindi Newsराजस्थान न्यूज़sachin pilot or ashok gehlot who is more famous in rajasthan chunav survey

सचिन पायलट और CM गहलोत में किसकी ज्यादा दीवानगी? सर्वे में हो गया साफ; टक्कर में वसुंधरा भी

Sachin Pilot News: सर्वे में राज्य के लोगों से कई सवाल पूछे गए। एक सवाल में पूछा गया कि आपका सबसे लोकप्रिय सीएम फेस कौन है? कुल 38 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को अपनी पसंद बताया।

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 14 Sep 2023 09:05 PM
share Share

Sachin Pilot News, Rajasthan chunav survey: राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूबे के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच का मनमुटाव जगजाहिर है। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का कहना था कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस ने गहलोत-पायलट विवाद को शांत नहीं कराया तो भारी नुकसान पहुंच सकता है। बीते दिनों कांग्रेस की नई कार्य समिति (CWC) में सचिन पायलट को शामिल किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि आलाकमान ने राजस्थान के दोनों दिग्गज नेताओं को मना लिया है क्योंकि दोनों अब एक-दूसरे के खिलाफ 'शब्द बाण' नहीं चला रहे हैं। ऐसे में एक सर्वे सामने आया है जिसमें राज्य के लोगों से उनका फेवरेट नेता पूछा गया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे...

राजस्थान में किसकी ज्यादा दीवानगी?
आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ने राजस्थान के कुल 6705 लोगों के साथ एक सर्वे किया। सर्वे में राज्य के लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए। एक सवाल में पूछा गया कि आपका सबसे लोकप्रिय सीएम फेस कौन है? कुल 38 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत को अपनी पसंद बताया। यानी सर्वे की मानें तो लोगों के दिलों पर गहलोत का जादू चल रहा है। वहीं 25 फीसदी लोगों की सीएम पद के लिए पहली पसंद सचिन पायलट हैं। आंकड़ों से यह साफ हो रहा है कि राजस्थान की जनता पायलट से ज्यादा गहलोत को पसंद करती है। हालांकि इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वसुंधरा राजे भी टक्कर देती नजर आ रही हैं। वसुंधरा को सीएम पद के लिए कुल 26 फीसदी लोगों ने पसंद किया।

बीते दिनों सूत्रों के हवाले से यह बताया गया था कि कांग्रेस की नई कार्य समिति (CWC) में शामिल करने के अलावा सचिन पायलट को किसी राज्य का प्रभारी भी बनाया जा सकता है। आलाकमान किसी भी कीमत पर पायलट को नाराज नहीं रखना चाहती है। गौरतलब है कि अपनी ही सरकार से सवाल पूछते हुए पायलट अनशन पर बैठ गए थे। वो गहलोत सरकार के खिलाफ एक यात्रा भी निकाले थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें