Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sachin Pilot is responsible for defeat of congress in rajasthan claimed satya pal malik

राजस्थान की हार का कौन जिम्मेदार? सत्यपाल मलिक ने बताया; सचिन पायलट पर बड़ा आरोप

राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार मिली है। भाजपा ने यहां सरकार बना ली है। अब कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सचिन पायलट को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आइये जानते हैं मलिक ने क्या कहा...

Mohammad Azam लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 17 Dec 2023 04:57 PM
share Share

बीते 3 दिसंबर को राजस्थान समेत चार राज्यों के चुनावी नतीजे जारी किए गए। इन चुनावों में भाजपा ने तीन राज्यों में प्रचंड जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस शासित दो राज्य, छत्तीसगढ़ और राजस्थान अपने कब्जे में कर लिए। राजस्थान में कांग्रेस ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। चुनावों में सचिन पायलट भी पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थे। अब चुनाव में मिली हार के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की हार पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर आरोप लगाया है। आइये जानते हैं सत्यपाल मलिक ने पायलट को लेकर क्या-क्या कहा है...

प्रधानमंत्री मोदी और मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाले सत्यपाल मलिक ने अब पायलट पर आरोप लगाए हैं। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने राजस्थान की हार के लिए सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया है। मलिक का कहना है कि गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पायलट ने खुलकर अशोक गहलोत को हराने की बात कही थी। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट की गुर्जर समुदाय पर पकड़ के बारे में भी बात की है। मलिक के अनुसार, सचिन पायलट ने गुर्जरों से कहा कि अशोक गहलोत ने मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। इसी बात को लेकर गुर्जरों ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने जाट वोटों के बट जाने की भी बात कही है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई जगजाहिर है। राज्य का डिप्टी सीएम रहते हुए सचिन पायलट पर पार्टी से बगावत करने का आरोप लगा था। बगावत करने के आरोप में पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया था। बाद में अशोक गहलोत और पायलट के बीच की लड़ाई तब सामने आ गई जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए। चुनाव नजदीक आने के बाद पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बाद में आलाकमान ने दोनों के बीच सुलह करवाया और दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। सत्यपाल मलिक के सचिन पायलट पर लगाए आरोपों ने अब एक बार फिर इस विवाद को हवा दे दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें