RPSC Exam: 27 विषयों की परीक्षा 16 मई से 2 जून तक, जानें शेड्यूल; प्रवेश पत्र जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 16 मई से 2 जून तक असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 शुरू होने जा रही है। विभिन्न 27 विषयो के पेपर का आयोजन होगा। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 16 मई से 2 जून तक असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा 2023 शुरू होने जा रही है। विभिन्न 27 विषयो के पेपर का आयोजन होगा। आरपीएससी ने परीक्षा आयोजन संबंधी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा की शुरुआत 16 मई को होगी. इसके तहत पॉलीटिकल साइंस विषय का पेपर पहले दिन होगा। इस पेपर में बैठने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसी तरह आयोग हर विषय की निर्धारित तिथि से 3 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती परीक्षा 2023 में 27 विषयों में कुल 2 हजार 33 पद हैं। इनमें 1 लाख 82 हजार 257 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।16 मई से परीक्षा का आगाज होगा।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विषय वार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर में 221 और जयपुर में 418 यानी कुल 639 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 16 से 24 मई तक आयोजित होने वाली 19 विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर मुख्यालय पर होगा। जबकि 28 मई से 2 जून तक आठ विषयों की परीक्षा का आयोजन मात्र जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। आयोग ने 16 मई को पॉलिटिकल साइंस विषय का पहला पेपर होगा। इस विषय से संबंधित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
विषय वार अभ्यर्थियों की संख्या
पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 16 मई को होगी. इसमें 181 पदों के लिए 26 हजार 199 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इतिहास विषय की परीक्षा 17 मई को होगी। इसमें 177 पद के लिए 25 हजार 618 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जियोग्राफी विषय की परीक्षा 18 मई को होगी. इसमें 150 पदों के लिए 23 हजार 917 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। फिजिक्स विषय की परीक्षा 19 में को होगी. इसमें 60 पद के लिए 7 हजार 395 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। संस्कृत विषय की परीक्षा 19 मई को होगी. इसमें 76 पद के लिए 7 हजार 352 पद हैं। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 19 मई को होगी. 45 पदों के लिए 1 हजार 879 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टेटिक्स की परीक्षा 20 में को होगी. इसमें तीन पदों के लिए 6 हजार 665 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बॉटनी विषय की परीक्षा 20 में को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 6 हजार 435 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 20 में को होगी. इसमें 35 पदों के लिए 1 हजार 615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 में को होगी. इसमें 153 पदों के लिए 7 हजार 836 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
इसी प्रकार जूलॉजी विषय की परीक्षा 21 मई को होगी। इसमें 64 पदों के लिए 5 हजार 675 अभ्यर्थी पंजीकृत है.केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 81 पदों के लिए 9 हजार 374 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राजस्थानी विषय की परीक्षा 22 मई को होगी. इसमें 6 पदों के लिए 789 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उर्दू विषय की परीक्षा 22 मई को होगी। इसमें 24 पदों के लिए 1 हजार 468 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। म्यूजिक (वोकल) विषय की परीक्षा 22 मई को होगी। इसमें 12 पदों के लिए 81 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। गणित विषय की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें 53 पदों के लिए 8 हजार 209 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इकोनॉमिक्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा भी 23 मई को होगी. इसमें 70 पदों के लिए 4 हजार 85 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। एंप्लॉयड आर्ट की परीक्षा 23 मई को होगी. इसमें पंच पदों के लिए 170 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। लाइब्रेरियन की परीक्षा 24 मई को होगी. इसमें 247 पदों के लिए 11 हजार 827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 28 मई को होगी. इसमें 29 पदों के लिए 5 हजार 305 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा 29 मई को होगी। इसमें 103 पदों के लिए 5 हजार 311 अभ्यर्थी पंजीकृत है।
साइकोलॉजी विषय की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें 10 विषय के लिए 901 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आर्ट हिस्ट्री की परीक्षा 1 जून को होगी. इसमें दो पदों के लिए 2 हजार 307 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। होम साइंस विषय की परीक्षा 2 जून को होगी. इसमें 39 पदों के लिए 2 हजार 518 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। फिलॉसफी विषय के लिए 2 जून को परीक्षा होगी. इसमें 11 पदों के लिए 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए आयोग ने बनाई यह रणनीति
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन परीक्षाओं के सुचिता पूर्ण आयोजन और डमी अभ्यर्थियों की संभावना को रोकने के लिए आयोग की ओर से इस परीक्षा से अभ्यर्थियों की हैंडराइटिंग का नमूना भी अटेंडेंस शीट पर लिया जाएगा। इसी तरह अटेंडेंस शीट पर अभ्यर्थी की स्पष्ट और बड़ी फोटो प्रिंट की जाएगी, ताकि परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की ओर से अभ्यर्थी की पहचान पूर्णतः सुनिश्चित की जा सके और डमी अभ्यर्थियों को रोका जा सके। आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र के साथ अटेंडेंस शीट भी संलग्न होती है. इस सीट को परीक्षा वीक्षक अभ्यर्थियों की पहचान कर खुद के, केंद्र अधीक्षक और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर करवा कर प्रवेश पत्र से अलग कर केंद्र पर जमा करते हैं. परीक्षा संपन्न होने के बाद यह अटेंडेंस शीट परीक्षा सामग्री के साथ आयोग को भेजी जाती है। परीक्षार्थी को अटेंडेंस शीट के निचले भाग में दिए गए स्थान पर वीक्षक की उपस्थिति में एक वाकया लिखना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर कर खुद की ओर से लिखे गए वाक्य की पुष्टि करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।