Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET 2022: REET exam to start in Rajasthan tomorrow July 23 Gehlot government completed preparations

REET Exam 2022: UP-MP के इन खास शहरों के ल‍िए चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन, ह‍िसार से भी चलेगी स्पेशल ट्रेन; इन ट्रेनों को द‍िया व‍िस्‍तार

राजस्थान में शनिवार से शुरू होने वाली रीट परीक्षा के लिए रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था की है। अलग-अलग राज्‍यों के परीक्षार्थ‍ियों के ल‍िए उस शहर के ल‍िए स्पेशल ट्रेन का संचालन भी कर रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 22 July 2022 08:05 AM
share Share

राजस्थान में शनिवार से शुरू होने वाली रीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने सुव‍िधा के ल‍िए ट्रेनों की व्यवस्था की है। अलग-अलग राज्‍यों के परीक्षार्थ‍ियों की सेंटर्स पर पहुंचे के ल‍िए उस शहर के ल‍िए परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन का संचालन भी कर रहा है। रीट परीक्षा को लेकर प्रदेश हाई अलर्ट पर है। इस परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों के अवकाश राज्य सरकार ने निरस्त कर दिए है। पुलिस के अभय कमांड क्षेत्रों से निगरानी की जा रही है। जबकि रोडवेजन ने देर रात निशुल्क सेवा शुरू कर दी है। लेकिन परिजनों को टिकट लेना होगा। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा होगी। दोनों दिन कुल 4 पारियों में परीक्षा होगी। इस बार रीट परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत है। सुबह 9 बजे बाद और दोपहर 2 बजे बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ह‍िसार से चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे  ने ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के अनुसार रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर परीक्षा अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया धौलपुर, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर क‍िया जाएगा। इस ट्रेन के संचालन से परीक्षार्थ‍ियों को व‍िशेष रेल सुव‍िधा उपलब्‍ध हो सकेगी। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

इन स्टेशनों पर हो होगा ठहराव

रेलवे ने जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के मुताब‍िक रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हिसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया है। ट्रेन संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.07.22 एवं 23.07.22 (02 ट्रिप) शुक्रवार व शनिवार को हिसार से 22.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान कर 08.10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.22 व 24.07.22 (02 ट्रिप) शनिवार व रविवार को खातीपुरा से 19.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर व गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को हनुमानगढ़ स्टेशन तक विस्तार

ट्रेन संख्या 09705, जयपुर-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.07.22, 23.07.22 व 24.07.22 (03 ट्रिप) को जयपुर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 00.05 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09706, हनुमानगढ़- सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.22, 24.07.22 व 25.07.22 (03 ट्रिप) तको हनुमानगढ़ से 01.50 बजे रवाना हेाकर 12.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें