Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RAS Mains: Kirori Lal ended the protest candidates were agitating for many days

RAS Mains: किरोड़ी लाल ने धरना खत्म करवाया, जूस पिलाया; कहीं ये बड़ी बात

राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर अहम निर्णय हुआ है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विवि के गेट के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को धरना समाप्त करवाया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 18 Jan 2024 05:24 PM
share Share

राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर अहम निर्णय हुआ है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विवि के गेट के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को धरना समाप्त करवाया है। तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। उल्लेखनीय है कि आज राजस्थान में भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक में RAS परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय हुआ। अब RAS परीक्षा जून या जुलाई में होगी। तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कई दिनों से अभ्यर्थी आंदोलनरत थे। लेकिन अब तिथि आगे बढ़ाने के बाद RAS अभ्यर्थियों का धरना खत्म हो गया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर धरना खत्म करवाया है। धरना स्थल पर अभ्यर्थियों को जूस पिलाकर धरना खत्म करवाया। माना जा रहा है कि यह परीक्षा मई या जून में हो सकती है। 

किरोड़ी ने बढ़ाई थी हिम्मत 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पिछले एक सप्ताह से आंदोलन चल रहा था। कड़कड़ाती सर्दी में भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए थे। दो दिन पहले राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने धरने को अवैध बताते हुए इसे खत्म करने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद शुक्रवार रात को पुलिस अभ्यर्थियों को हटाने के लिए धरना स्थल पहुंच गई। इस दौरान पुलिस और धरना देने वाले अभ्यर्थियों में तीखी नोकझोंक हुई। शनिवार रात को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के धरना स्थल पर पहुंचने और अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन करने से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों की हिम्मत बढ़ी थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें