RPSC RAS मुख्य परीक्षा की नई तारीख जारी, मिला 6 महीने का समय
राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की नई तारीख आरपीएससी ने जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित होगी। अब अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए 6 महीने का समय मिल गया गया है।
RAS Mains Exam New Date: राजस्थान में आरएएस मुख्य परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। अब यह परीक्षा 20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन छात्रों के विरोध के कारण डेट स्थगित कर दी गई।. परीक्षा की तारीख को लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया और सरकार से इसे तीन महीने तक आगे करने की मांग रखी। हालांकि, सरकार ने इसे तुरंत मानी लेकिन आखिरकार भजन लाल सरकार ने अभ्यथियों की मांग को मानी और कैबिनेट में नई तारीख जारी करने का फैसला लिया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जो नई तारीख जारी की है। वह अब से छह महीने बाद की है यानी परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि 20 जुलाई और 21 जुलाई को परीक्षा अब आयोजित की जाएगी।आयोग ने चिट्ठी जारी कर कहा कि 27.01.2024 और 28.01.2024 को आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 को स्थगित किया जाता है। उक्त परीक्षा अब दिनांक 20.07.2024 और 21.07.2024 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख के लिए दिया गया था धरना
आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने दिन-रात धरना दे रहे थे। वहीं उनसे मिलने किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे. किरोड़ी लाल मीणा पहले से ही अभ्यथियों की मांग को जायज बताया था। अभ्यथियों को आश्वासन दिया था कि सरकार इस पर बात करेगी। हालांकि काफी समय बाद भी सीएम भजन लाल शर्मा से इस मामले पर बात नहीं हो पाई। जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आ रहा था अभ्यथियों का कैंपेन और तेज हो रहा था। ऐसे में सरकार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बात को तबज्जो दी।आखिर में कैबिनेट बैठक में सीएम भजन लाल ने मुख्य परीक्षा को स्थगित कर आगे नई तारीख जारी करने का निर्देश दिया था।