Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RAS Mains Exam 2023: Exam to be held on 20th and 21st

RPSC RAS ​​2023 Mains Exam : प्रवेश पत्र आज होंगे अपलोड, ऐसे करे डाउनलोड

आरएएस मेंस एग्जाम 2023: प्रवेश पत्र आज अपलोड होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 17 July 2024 07:53 AM
share Share

आरएएस मेंस एग्जाम 2023: प्रवेश पत्र आज अपलोड होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे तक और 2:30 से 5:30 बजे तक अजमेर, जयपुर ,जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. आयोग परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 17 जुलाई को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपलोड होने पर त्वरित अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेंवे। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेंगे। इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। 

एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थी: उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। लिहाजा अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने के लिए नियत समय से पर्याप्त समय पहले परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाएं ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके। अभ्यर्थी के देरी से आने पर तलाशी के समय लगने के कारण उसे परीक्षा में शामिल होने से वंचित भी किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी और अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र मसलन मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो हो उसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंवे। इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन अवश्य कर लेवे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें