Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ramdevra Baba Ramdev 639th Mela: 639th fair of Baba Ramdev starts from today in Jaisalmer lakhs of devotees gathered

जैसलमेर में बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, लाखों भक्त जुटे; जानें सुरक्षा के इंतजाम

राजस्थान के पोकरण जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां भादवा मेला आज सुबह 4 बजे से विधिवत शुरू हो गया है। सुबह अभिषेक व आरती हुई संग शुभारंभ हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 17 Sep 2023 01:16 PM
share Share
Follow Us on

Ramdevra Baba Ramdev 639th Mela Starts: राजस्थान के पोकरण जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव का 639वां भादवा मेला आज सुबह 4 बजे से विधिवत शुरू हो गया है। सुबह अभिषेक व आरती हुई संग शुभारंभ हुआ। रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव की समाधि पर हर वर्ष भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया से एकादशी तक मेले का आयोजन होता है। यहां पर रोजाना एक लाख भक्त पहुंच रहे हैं। रविवार को दो लाख से ज़्यादा श्रद्धालु जुटने का अनुमान है। वैसे इस मेले में देश के कोने-कोने से करीब 30 से 40 लाख तक श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले  में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। कलेक्टर एवं एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आने के निर्देश दिए है। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से करीब 2500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही SDRF भी मुस्तैद है।

तड़के 3 बजे से रात 12 बजे तक दर्शन

बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा मेले को देखते हुए व्यापक तैयारिया की गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं को सुबह तीन बजे से रात 12 बजे तक दर्शन हो रहे है। ऐसे में यात्रियों को काफी राहत मिली है। मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मेले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों का तैनात किया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

50 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

भादवा मेले में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। मेले में व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। करीब दो हजार से अधिक दुकानें लगी हुई हैं।बीते 1 माह से रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। रक्षाबंधन के त्योहार के बाद श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई थी। एक अनुमान के अनुसार अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ श्रद्धालुओं की ओर से रविवार सुबह 3 बजे बाबा रामदेव की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक कर चादर चढ़ाई गई और आरती कर मेले की विधिवत शुरूआत की गई। सुबह 8 बजे मंगला आरती के साथ समाधि पर स्वर्ण मुकुट चढ़ाया गया। बाबा रामदेव को 51 किलोग्राम चूरमे का भोग भी लगाया गया।

सचिन पायलट ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शुभकानाएं दी है। पायलट ने ट्वीट किया- आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव जी के भादवा मेले के शुभारंभ पर समस्त श्रद्धालुओं व प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा रामदेव जी महाराज का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें