कोटा में 12 से 3 बजे तक नहीं लगेगी कोचिंग क्लास, भीषण गर्मी को देख जारी हुए आदेश
Rajasthan Weather News: राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इस बीच कोटा प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए कोचिंग छात्रों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश की घोषणा कर दी है।
राजस्थान में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 48 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और 29 मई तक इसमें कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, अगले दो-तीन दिन में स्थिति बदल जाएगी। इस बीच कोटा प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए कोचिंग छात्रों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश की घोषणा कर दी है।
कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कोटा में पढ़ने वाले कोचिंग छात्रों का विशेष ध्यान रखते हुए दोपहर 12 से 3 बजे तक अवकाश की घोषणा कर दी है। इन तीन घंटो में किसी भी कोचिंग संस्थान में कोई क्लास नहीं लगाई जाएगी। कलेक्टर ने अपने निर्देश में कहा है कि सुबह जल्दी क्लास जाने वाले स्टूडेंट्स को दोपहर 12 के पहले उनके हॉस्टल या पीजी के लिए भेज देना होगा।
आदेश में कहा गया है कि शाम को लगने वाली कक्षाएं भी दोपहर 3 बजे के बाद शुरू होंगी। कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को भीषण गर्मी और लू की स्थितियों पर बैठक ली। उन्होंने इस बाबत दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि कोटा में लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से छात्र आते हैं। ऐसे में इन छात्रों की सुरक्षा और सेहत की जिम्मेदारी हम सभी की है।
प्रशासन दोपहर को अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए सभी कोचिंग संस्थानों को निर्देशित कर रहा है। स्वयंसेवी संगठनों और समाजसेवियों से अपील है कि राहगीरों, मजदूरों, बेघर और घुमन्तु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए काम करें। शहर में 25 रैन बसेरों को शेल्टर बनाया गया है। इन शेल्टरों में कूलर और पानी की व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन ने छाया का प्रबंध भी किया है।
रिपोर्ट- योगेन्द्र महावर