Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Saawariya Seth Temple: 12 crore rupees and 45 kg silver came out from the donation box

राजस्थान का सांवरिया सेठ मंदिर: 12 करोड़ रुपए.और 45 किलो चांदी निकली, जानें सबकुछ

राजस्थान के  चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ  मंदिर के दानपात्र की गिनती पूरी हो गई। मंदिर के दानपात्र से 12 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। हालांकि सिक्कों की गणना होनी अभी बाकी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 27 Nov 2022 04:28 AM
share Share

rajasthan sanwaliya seth news: राजस्थान के  चित्तौड़गढ़ जिले के सांवरिया सेठ  मंदिर के दानपात्र की गिनती पूरी हो गई। मंदिर के दानपात्र से 12 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। हालांकि सिक्कों की गणना होनी अभी बाकी है। जबकि 45 किलो चांदी निकली है।  मंदिर के दानपात्र में कुल 12 करोड़ 67 लाख 500 रुपये की राशि निकली है। इस दौरान  440 किलोग्राम सोना और कुल 45 किलो चांदी दानपात्र से निकली है। अब केवल सिक्कों की गणना शेष है। 

दो महीने बाद खोला भंडार

दानपात्र की गिनती के समय मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बीएल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार और शंभु सुथार के अलावा मंदिर स्टाफ और बैंक कर्मी भी मौजूद रहे। प्रतिमाह अमावस्या चतुदर्शी पर भंडार खोला जाता है। लेकिन दीपावली आने के बाद इस बार दो महीने बाद भंडार खोला गया है। बता दें, इस राशि का बड़ा हिस्सा आसपास के गांवों में विकास कार्यों पर किया जाता है। 

मंदिर करीब 450 साल पुराना है

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां जितना लोग चढ़ाते हैं, उससे दोगुना पाते है। जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ का मंदिर करीब 450 साल पुराना है। मेवाड़ राजपरिवार की ओर से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। मंडफिया मंदिर कृष्ण धाम के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्द है। यह मंदिर चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट-उदयपुर से 65 किमी की दुरी पर स्थित है। सांवलिया जी का संबंध मीरा बाई से बताया जाता है। मान्यता के अनुसार मंदिर में स्थित सांवलिया जी मीरा बाई के वही गिरधर गोपाल है जिनकी वह पूजा किया करती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख