Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police Holi: Policemen danced to songs with DGP-Commissioner

Rajasthan Police Holi: थानों में उड़ी गुलाल, DGP-कमिश्नर के साथ गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी

राजस्थान पुलिस कर्मियों ने आज धूमधाम से होली मनाई। होली और धुलंडी के मौके पर दो दिन तक कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद पुलिस कर्मी मंगलवार को होली के रंग में रंगी नजर आए। डीजीपी ने बधाई दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 26 March 2024 02:51 PM
share Share

राजस्थान पुलिस कर्मियों ने आज धूमधाम से होली मनाई। होली और धुलंडी के मौके पर दो दिन तक कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद पुलिस कर्मी मंगलवार को होली के रंग में रंगी नजर आए। राजधानी जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली। इस मौके पर डीजीपी उत्कल रंजन साहू और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी होली मनाने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ ही प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं दी।पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने डीजीपी उत्कल रंजन साहू और कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के साथ होली खेली और गुलाल लगाई।

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि हर त्योहार पर पुलिस के अधिकारी और जवान कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं। इसलिए खुद कोई त्योहार नहीं मनाते हैं। धुलंडी के अगले दिन पुलिस की होली मनाई जाती है। यही एक त्योहार है, जिसे पुलिस के अधिकारी और जवान सेलिब्रेट कर पाते हैं। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इससे पहले कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप और प्रीति चंद्रा ने डीजीपी उत्कल रंजन साहू का पुलिस लाइन में स्वागत किया।

थानों में भी उड़ी गुलाल

रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही राजधानी के सभी थानों में भी मंगलवार को होली का त्योहार मनाया गया है। सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद फिल्मी और राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया। थानों में हुए कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जवानों को होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें