Rajasthan Constable Recruitment Exam 2021: शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा 28 अक्टूबर से, जानें पूरा कार्यक्रम
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रस्तावित है। एसपी रामेश्वर सिंह ने यह जानकारी दी।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रस्तावित है। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एसपी डॉ सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के 4588 पदों की भर्ती के लिये अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा (PET/PST) का आयोजन कराया जा रहा है। प्रवेश पत्र जल्दही https://recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी पूरी रखें तथा पुलिस वेबसाइट को अधिकारिक सूचना हेतु नियमित रूप से चेक करते रहें।
अगस्त में जारी किया था परीणाम
बता दें अगस्त महीने में परीक्षा का लिखित परिणाम जारी किया था।उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से रिजल्ट और आंसर की भी डाउनलोड किए थे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2021 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी। 2 जुलाई को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी। फाइनल आंसर भी जारी की थी।
कुल 4588 कांस्टेबल के लिए भर्ती
कुल 4588 कांस्टेबल वैकेंसी को भरने के लिए ये भर्ती है। जिनमें से 55 वैकेंसी कॉन्स्टेबल ड्राइवर गैर-टीएसपी पद के लिए, 717 कांस्टेबल जनरल टीएसपी के लिए, 65 कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी के लिए, 3574 कॉन्स्टेबल जनरल गैर-टीएसपी के लिए हैं. कांस्टेबल बैंड टीएसपी के लिए 23, कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के लिए 154 पद शामिल है।