Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Petrol Diesel Today 28 September: Know what is the price in your city

Rajasthan Petrol Diesel Today: जानें आपके शहर में क्या है दाम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। अभी भी रेट स्थिर बने हुए हैं। अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए दाम है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 28 Sep 2022 07:49 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Petrol Diesel Today 28 september: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। रेट स्थिर बने हुए हैं। अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है।

बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल  के ताजा रेट जारी

बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल  के ताजा रेट जारी हो गए हैं। क्रूड ऑयल में नरमी का असर इसमें झलक रहा है. तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह देश के लोगों को आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट पर कोई राहत नहीं मिली है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार ही बिक रहा है। गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। तेल के दाम स्थिर हैं। 

रोजाना अपडेट होते हैं दाम 

आपकों बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें