Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan High Court directs to provide security to the person who said that he is facing threat to his life from BJP MLA Rambilas Meena

बीजेपी  MLA रामबिलास मीणा से बताया जान का खतरा, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश 

राजस्थान हाईकोर्ट ने लालसोट विधायक रामबिलास मीणा पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा चाहने के संबंध में पेश याचिका में संबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं। 48 घंटे में निर्णय लें।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 July 2024 03:26 PM
share Share

राजस्थान हाईकोर्ट ने लालसोट विधायक रामबिलास मीणा पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा चाहने के संबंध में पेश याचिका में संबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिए हैं। अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता 24 जुलाई को सुबह 11 बजे थानाधिकारी के समक्ष पेश होकर अपनी शिकायत पेश करे। थानाधिकारी शिकायत की जांच कर याचिकाकर्ता को सुरक्षा देने के संबंध में 48 घंटे के भीतर निर्णय लें। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश संतोष काला की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

याचिका में अधिवक्ता गोपाल सिंह बारेठ ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने अपने व्यापारिक जरूरत के लिए एक व्यक्ति के जरिए गत वर्ष विधायक रामबिलास से 40 लाख रुपए नकद उधार लिए थे। याचिकाकर्ता ने समय-समय पर उधार लिए पूरे रुपए भी लौटा दिए। विधायक बनने के बाद रामबिलास ने चुकाई गई राशि को ब्याज बताकर मूल राशि वापस मांगी। इसके बाद गत जनवरी माह में याचिकाकर्ता के कार्यालय आकर धमकी दी और 25 लाख रुपए के दो चेक आगामी तिथि के ले लिए।

याचिका में कहा गया कि चेक बाउंस होने पर विधायक के गुर्गों ने आकर उसे मारने की धमकी दी और मकान व ऑफिस पर कब्जा करने की बात कही। याचिका में कहा गया कि इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की गई है। ऐसे में उसे सुरक्षा दिलाई जाए, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित थानाधिकारी को निर्देश दिए 

अगला लेखऐप पर पढ़ें