Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan: Fierce collision between car and tanker in Sirohi district 6 killed

Rajasthan: सिरोही जिले में कार और टैंकर के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले में  आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में बुधवार को कार और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के दौरान सभी की  मौत हो गई।लोग गुजरात जा रहे थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 7 Sep 2022 08:20 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले में  आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में बुधवार को कार और टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के दौरान सभी की  मौत हो गई। कार सवार लोग गुजरात जा रहे थे। बताया जाता है कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसा इतना भीषण था कि कार में सभी लोग बुरी तरफ से फंस गए थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

कुछ देर के लिए यातायात रहा बाधित

जानकारी के अनुसार मावल मोड़ पर तेज गति से आ रहे टैंकर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार भीषण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी 6 लोग की जान चली गई। घटना की जानकरी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। हादसे के कारण काफी देर अवागमन भी बाधित हो गया था।

5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल में टैंकर और कार में बुधवार शाम को जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है। घायल को गुजरात ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें