Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Fake DSP: Police caught a fake DSP in Jhunjhunu to impress his girlfriend

गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए फर्जी DSP की खुल गई पोल, काले जूतों ने ऐसे फंसा दिया

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक फर्जी डिप्टी की वर्दी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। रोडवेज बस स्टैंड के पास पार्क में बिना नंबरी बाइक के साथ युवक बैठा था। पुलिस ने पकड़ लिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 July 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के झुंझुनूं शहर में एक फर्जी डिप्टी की वर्दी के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। रोडवेज बस स्टैंड के पास पार्क में बिना नंबरी बाइक के साथ युवक बैठा था। पुलिस ने संदिग्ध युवक के सामान और बाइक की तलाशी ली तो उसके बैग से डिप्टी की वर्दी मिली। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपी युवक बाकरा गांव का रहने वाला है। कोतवाली थाना एएसआई मुलायम सिंह ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए डीएसपी की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था। पकड़ा गया युवक बाकरा निवासी निशांत (24 वर्ष) पुत्र राजेंद्र मील है। मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह इंदिरा नगर में एक पार्क के पास बाइक लिए किसी का इंतजार कर रहा था। बाइक पर पुलिस का स्टिकर व बत्ती लगी देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद गश्त कर रहे कोतवाली के हेडकांस्टेबल धर्मपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गर्लफ्रेंड पर इंप्रेशन जमाने के लिए आया था। युवक को कोतवाली थाना लाया गया। आरोपी युवक की बाइक के भी कागजात नहीं होने के चलते पुलिस ने बाइक को भी जप्त कर लिया। कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फर्जी डीएसपी बनकर घूम रहा निशांत पुलिस के नियम नहीं जानने की वजह से पकड़ा गया। उसने काले रंग के जूते पहन रखे थे, जबकि अधिकारी लेवल के जूते लाल रंग के होते हैं। उसने आरपीएस की जगह राजस्थान पुलिस लिख रखा था। वर्दी पर थ्री स्टार लगा रखा था। बाइक पर भी पुलिस का स्टिकर लगाया हुआ था। जिसके कारण पुलिस को उस पर शक हुआ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें