Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan elections 2023 yogi adtiyanath ask if kanhaiya lal murdered in up at alwar tijara

यूपी में हुई होती कन्हैया लाल की हत्या तो... राजस्थान में गरजे सीएम योगी, बुलडोजर का भी किया जिक्र

सीएम योगी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी सवाल उठाया। सीएम योगी ने कहा, 'आप जानते हैं कि कन्‍हैया लाल की हत्‍या कैसे हुई।

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 1 Nov 2023 03:23 PM
share Share

राजस्थान में चुनावी प्रचार के मद्देनजर बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलवर जिले की तिजारा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी सवाल उठाया। सीएम योगी ने कहा, 'आप जानते हैं कि कन्‍हैया लाल की हत्‍या कैसे हुई। साथ ही आप यह भी जानते हैं कि वह घटना अगर यूपी में होती तो क्या होता?

यहां सीएम योगी ने कहा, 'राजस्थान में तुष्टीकरण का खेल कब तक चलेगा। गहलोत जी, आप गौ तस्करों का महिमामंडन करते हैं और पुजारियों के मंदिर पर बुलडोजर चलाते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'आप जानते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या कैसे हुई? आप जानते हैं कि अगर वह घटना यूपी में होती तो क्या होता? राजस्थान को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है. तुष्टिकरण खत्म होना चाहिए। तुष्टिकरण क्यों जारी है? कन्हैया लाल के परिवार को पांच लाख रुपये और गौ तस्करों को 20, 25 लाख रुपये क्यों दिये गए।'

यूपी सीएम ने कहा, 'यूपी में महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं घटतीं। अगर ऐसा होता है तो बुलडोजर अपना काम करते हैं। जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के साथ राष्ट्रवाद सामने आएगा। पीएम मोदी ने केंद्र में मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है। तालिबानी मानसिकता को खत्म करना है, राष्ट्रवाद को जीतना है।'

बता दें कि भाजपा प्रत्‍याशी भगवाधारी बाबा बालक नाथ के सामने चुनावी मैदान में मुस्लिम प्रत्‍याशी इमरान खान को उतारा है। योगी ने कांग्रेस को आतंकवाद को लेकर घेरते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कश्‍मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया, लेकिन कांग्रेसी नेता जवाहरलाल नेहरू ने यहां भी समस्या पैदा कर दी, जिसके चलते आतंकवाद ने पैर पसार लिए। इसके बाद जब भाजपा सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्‍मीर को समस्या मुक्त किया। वहां से आतंकवाद को मिटाने के लिए कदम उठाए। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें