Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Election: Rahul Gandhi targets PM Modi regarding caste census

Rajasthan Election: खुद को क्यों कहते हैं OBC; 'गरीबी ही जाति' पर राहुल का पीएम मोदी से सवाल

राजस्थान के दौरे पर राहुल गांधी ने कहा- मैंने जाति जनगणना का सवाल उठाया। मोदी से पूछा- आप खुद को OBC कहते हैं। इस देश में कितने OBC हैं? कोई जाति ही नहीं है, तो मोदी खुद को OBC क्यों कहते हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 16 Nov 2023 05:54 PM
share Share

राजस्थान के चुनावी दौरे के तहत राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा- मैंने जाति जनगणना का सवाल उठाया। PM मोदी से पूछा- आप खुद को OBC कहते हैं, बताइए इस देश में कितने OBC हैं? मोदी जी का जवाब आया- देश में सिर्फ एक ही जाति है, गरीब। अगर देश में कोई जाति ही नहीं है, तो नरेंद्र मोदी जी खुद को OBC क्यों कहते हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के नोहर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि इस देश में ओबीसी की जनसंख्या कितनी है? कोई नहीं बता सकता। क्योंकि एक वजह है, एक साजिश है, वो आपको आपकी असली आबादी के बारे में नहीं बताना चाहते हैं। इस देश में ओबीसी आबादी कम से कम 50% है। 

नोटबंदी से छोटे व्यापारियों का काम ठप

नोहर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने GST लागू कर दिया। जिसके बाद से पहली बार किसान को टैक्स देना पड़ रहा है। मोदी जी ने नोटबंदी की जिसके कारण सभी छोटे व्यापारियों का काम ठप हो गया। जहां भी देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि एयरपोर्टस, सीमेंट प्लांट और सड़क सब उनके, तो ये पूरा का पूरा काम अमीर लोगों के लिए करते हैं। 

अडाणी की मदद करते हैं 

पीएम मोदी अडानी की मदद करते हैं, अडानी जी पैसा कमाते हैं और उस पैसे का विदेश में इस्तेमाल करते हैं। विदेश की कंपनियां खरीदते हैं।राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम किसानों-मजदूरों की जेब में पैसा डालते हैं। किसान गांव में पैसा खर्च करेगा। शहर में पैसा खर्च करेगा। छोटे दुकानदारों से शर्ट-पैंट, अनाज खरीदेगा। पैसा सीधा गांव और शहर में जाता है और इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था चालू होती है। जिसका सबको फायदा मिलता है। सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें