Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Election: Can Mayawati become kingmaker in Rajasthan This is how mathematics is becoming

Rajasthan Election: राजस्थान में मायावती बन सकती है किंगमेकर? ऐसा बन रहा है गणित 

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। बहुमत नहीं मिलने पर मायावती और हनुमान बेनीवाल प्रदेश में किंगमेकर बन सकते हैं।

लाइव हिंदुस्तान जयपुरSun, 3 Dec 2023 09:36 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। लेकिन शुरूआती रूझानों से संकेत मिल रहे है कि कांग्रेस-बीजेपी की कड़ी टक्कर है। हालांकि, फाइनल आंकड़ों 12 बजे बाद ही मिल पाएंगे। क्योंकि आंक़ड़े पल-पल में अपडेट हो रहे  हैं। एक दर्जन से ज्यादा अन्य दलों के प्रत्याशी आगे चल है। इनमें बसपा के प्रत्याशियों को बढ़त है। ऐसे में माना जा रहा है कि मायावती किंगमेकर बन सकती है। लेकिन इसी बीच सांसद हनुमान बेनीवाल से बीजेपी नेताओं के संपर्क साधने की खबर है। सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे के नेता हनुमान बेनीवाल से संपर्क में है। निर्दलीय, बागी और छोटे दलों से संपर्क साधने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।  बता दें विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा ने 6 और आरएलपी ने 3 सीटें जीती थी। जबकि 11 निर्दलीय चुनाव जीतने में सफल रहे थे।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें