Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Election: Attack on the car of CM Gehlot advisor MLA Danish Abrar in Sawai Madhopur

Rajasthan Election: अशोक गहलोत के सलाहकार दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला, तोड़फोड़

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला किया गया है। 200 से अधिक लोगों ने अबरार की गाड़ी पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 23 Oct 2023 09:19 PM
share Share

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला किया गया है। 200 से अधिक अज्ञात लोगों ने अबरार की गाड़ी पर हमला किया। जयपुर से सवाई माधोपुर जाने के दौरान हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि विधायक दानिश अबरार को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर सवाई माधोपुर विधानसभा से चुनाव के मैदान में उतारा है। उनके सामने बीजेपी से किरोड़ी लाल मीना है। 

पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से घटना टली 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कांग्रेस का टिकट फाइनल होने के बाद विधायक दानिश अबरार आज सड़क मार्ग से जयपुर से सवाई माधोपुर आ रहे थे। इसी दरमियान मलारना चौड़ बाईपास पर कुछ लोगों ने विधायक के काफिले को रोक लिया और काले झंडे दिखाए। इस दौरान इन लोगों ने विधायक अबरार की कार हमला बोल दिया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक की गाड़ी के आगे जमकर उत्पात मचाया और हमला कर विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना टल गई।

फेसबुक पर खुद दी जानकारी

विधायक दानिश अबरार ने फेसबुक पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने फेसबुक लाइव आकर कहा कि जब उनकी गाड़ी पर हमला हुआ उस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। विधायक के मुताबिक, उनकी मां और उनकी पत्नी गाड़ी पर हुए हमले के वक्त इनके साथ मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है। हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस विधायक ने कहा, "मैं निवेदन करूंगा चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कि सख्ती बरतें ताकि जो चुनाव लड़ रहे हैं चाहे वे किसी भी दल के हों, उन पर इस तरह के हमले न हो। प्रशासन से अपील करूंगा कि ऐसे गुंडा तत्वों को सवाईमाधोपुर से तुरंत खदेड़ा जाए। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो दस साल से नहीं हुआ वो आज हो गया। मेरी पूरी गाड़ी को फोड़ दिया गया। मेरे लोगों को पीटा गया।" उन्होंने कहा, "अगर कोई ये सोचता है कि गाड़ी फोड़कर, रास्ता रोककर, गोली मारकर कोई चुनाव जीत सकता है तो ये सबसे बड़ी भूल होगी। ये उस ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।" 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें