Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Dance Video Goes viral in PPE kit amid coronavirus Outbreak

राजस्थान में PPE किट पहन कर डांस करते दो लोगों का वीडियो वायरल

कोरोना महामारी के इस दौर में कई बार पीपीई किट में डांस करते लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं। इसी क्रम में अब राजस्थान में एक समारोह में दो युवकों द्वारा पीपीई किट पहनकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा...

Shankar Pandit पेबल टीम, जयपुरFri, 4 Sep 2020 01:40 PM
share Share

कोरोना महामारी के इस दौर में कई बार पीपीई किट में डांस करते लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं। इसी क्रम में अब राजस्थान में एक समारोह में दो युवकों द्वारा पीपीई किट पहनकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। अंदाजा लगया जा रहा है कि यह वीडियो पूर्वी राजस्थान के किसी जिले का हो सकता है। इस वीडियो में चार लोग ( दो महिला और दो पुरुष) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिनमें पुरुषों ने पीपीई किट पहन रखी है।

इस वीडियो में महिलाओं की ड्रेस देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो राजस्‍थान के दौसा या फिर करौली जिले का हो सकता है। अगर बैकग्राउंड की बात करें तो इस जगह पर कोई छोटा समारोह आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पीपीई किट पहनकर डांस कर रहे ये दो लोग स्वास्थ्यकर्मी हैं या सामान्य जन हैं। बहरहाल, इस वीडियो की सच्चाई जो भी हो, इससे यह संदेश जरूर मिल रहा है कि कार्यक्रमों में भीड़ कम रखें और किसी भी गतिविधि में हिस्सा लें तो पूरी सावधानी के साथ। 

उधर, राजस्थान में बेहद तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने अब गांव और कस्बे स्तर के लिए नई रणनीति बनाई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने एक परिपत्र जारी कर प्रदेश के गांवों तथा कस्बों में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। नए दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड-19 के संभावित मरीजों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की जाएगी। 

इसके साथ ही वहां टेस्टिंग की सुविधा, गंभीर मरीजों के लिए रेफरल ट्रांसपोर्ट तथा ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मल स्कैनर के माध्यम से करने के बाद आवश्यकतानुसार ही उनका होम आइसोलेशन या संस्थागत क्वारंटीन करने को कहा गया है। सांस की तकलीफ वाले मरीजों को संबंधित कोविड केयर अस्पताल तक पहुंचाने के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं रेफरल के लिए एमएमयू या 104 एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें