Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Constable Result 2022: Rajasthan Police Constable Result will be released

Rajasthan Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित करवाई गई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया है। परीक्षा में करीब 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थै। पुलिस मुख्यालट ने रिजल्ट जारी कर दिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 Aug 2022 06:40 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021 के विज्ञापित 4 हजार 588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग के विज्ञापित 141 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के गृह रक्षा विभाग तथा आर.ए.सी. की द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम्, सातवीं, नवीं, दसवीं, बारहवीं, चौदहवीं बटालियन, हाडी रानी महिला बटालियन, महाराणा प्रताप बटालियन एवं एमबीसी खैरवाडा/बॉसवाडा के सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वैबसाईट (www.police.rajasthan.gov.in) पर अपलोड करा दिया गया है। साथ ही लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि इन पदों के लिए दिनांक 13 मई से 16 मई 2022 एवं 2 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।उन्होंने बताया कि शेष जिला/यूनिट/बटालियन की लिखित परीक्षा का परिणाम शीध्र ही विभाग की वैबसाईट पर अपलोड किया जाएगा।

बेसाईट (www.police. rajasthan.gov.in) पर अपलोड

पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021 के विज्ञापित 4 हजार 588 पदों एवं गृह रक्षा विभाग, राजस्थान के विज्ञापित 141 पदों की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्ति उपरान्त अन्तिम उत्तर कुंजी विभाग की वैबसाईट (www.police. rajasthan.gov.in) पर अपलोड करा दी गई है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर जारी (constable recruitment exam result today) किया। परीक्षा में 18 लाख सेअधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। पिछले दिनों राजस्थान बेराजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने रिजल्ट जारी करने के लिए पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों से मुलाकात की थी। रिजल्ट जारी करने का आश्वासन मिला था। 

18 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे शामिल 

प्रदेश में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट हुआ था। जिसके बाद उक्त पारी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द करने के बाद 2 जुलाई को परीक्षा नए सिरे से आयोजित करवाई गई। जिसमें 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में दुबारा से उपस्थित हुए. पेपर लीक प्रकरण की जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई और जिसमें अब तक 21 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अभी भी एसओजी की जांच जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें