Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Cabinet Meeting: CM Bhajanlal called a cabinet meeting on July 2

सीएम भजनलाल ने बुलाई 2 जुलाई को कैबिनेट की बैठक, जानें एजेंडा

राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग 2 जुलाई को होगी। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयक और सत्र की तैयारी को लेकर ही 2 जुलाई को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बड़े निर्णय संभव।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 27 June 2024 12:36 AM
share Share

राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग 2 जुलाई को होगी। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले विधेयक और सत्र की तैयारी को लेकर ही 2 जुलाई को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर तो रणनीति बनेगी, साथ ही सत्र के दौरान पेश होने वाले विधेयकों को भी अनुमोदन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। भजनलाल सरकार इस सत्र में अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। इसके साथ ही इसी सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को भी सरकार सदन के पटल पर रखेगी।

विधानसभा सत्र को लेकर होगा मंथन

कैबिनेट बैठक में 3 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी। किस तरह से विपक्ष के सवालों के जवाब मंत्री मजबूती दें, इसको लेकर सीएम भजनलाल आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं। इसके साथ कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण है वो है बजट सत्र के दौरान सदन में पेश किए जाने वाले विधेयकों का अनुमोदन करना बताया जा रहा है कि इस सत्र में भजन सरकार लोकतंत्र सेनानियों को लेकर विधेयक ला सकती है।  इसके साथ थर्ड ग्रेड शिक्षा भर्ती में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को कानूनी अमलीजामा पहनाया जा सकता है। इसके साथ राजस्थान समिट को लेकर भी इस कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। 

तबादला नीति पर चर्चा संभव

बताया यह भी जा रहा है कि तबादला नीति को लेकर उपजे विवाद के बीच कैबिनेट बैठक में तबादला नीति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर तबादला नीति तैयार की जा रही है, लेकिन इस तबादला नीति में विधायकों की डिजायर सिस्टम को शामिल नहीं किया गया है, जिसकी वजह से भाजपा विधायकों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। विधायकों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात भी रखी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख