Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Budget 2024: Exemption in registry-stamp duty Finance Minister Diya Kumari announced

राजस्थान बजट 2024: रजिस्ट्री-स्टांप ड्यूटी में छूट, वित्तमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा 

राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने रजिस्ट्री-स्टांप ड्यूटी में छूट प्रदान की है। वित्तमंत्री बजट पेश करते हुए कहा रजिस्ट्रेशन शुल्क में पूरी छूट देने की घोषणा की है। इससे बड़ी राहत मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 10 July 2024 02:20 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान बजट 2024: रजिस्ट्री-स्टांप ड्यूटी में छूट, वित्तमंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा 

राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने रजिस्ट्री-स्टांप ड्यूटी में छूट प्रदान की है। वित्तमंत्री बजट पेश करते हुए कहा रजिस्ट्रेशन शुल्क में पूरी छूट देने की घोषणा की है।शहरों में अधिक जनसंख्या भार वाले क्षेत्रों में कंजेशन कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) की प्रक्रिया ऑटोमेटेड करने के साथ ही स्टाम्प ड्यूटी की पूरी छूट का ऐलान किया गया है। इसी तरह रजिस्ट्रेशन के पूर्ण शुल्क में छूट देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही TDR की प्रक्रिया में स्टाम्प ड्यूटी में छूट होगी। 

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वित्त मंत्री के रूप में यह बजट पेश किया। उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए कई घोषणाएं भी की। इसके तहत एक लाख रोजगार देने की घोषणा अगले 1 साल के लिए की गई है, जबकि आगामी 4 सालों में 5 लाख नए रोजगार दिए जाएंगे।

स्टार्टअप में कॉरपस फंड और इक्विटी फंडिंग के लिए 'फंड्स का फंड' बनाए जाने की घोषणा की गई। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए 'युवा नीति 2024' की घोषणा की. स्टेट स्किल पॉलिसी और स्टार्टअप को सब कॉन्ट्रैक्ट दिलाने की घोषणा भी बजट में की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें