Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Board: Rajasthan Board 10th-12th main exam application starts last date is 23 August

राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं मैन एग्जाम के आवेदन शुरू, 23 अगस्त लास्ट डेट; ऐसे करें आवेदन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस 25 जुलाई से शुरू हो गया ।रेग्यूलर व प्राइवेट स्टूडेन्ट्स सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त तक आवेदन जमा करा सकते है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 25 July 2024 07:48 AM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस आज  25 जुलाई से शुरू हो गया है। रेग्यूलर व प्राइवेट स्टूडेन्ट्स सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य परीक्षा 2025 के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 25 जुलाई से 23 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र भर सकेंगे। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 24 अगस्त से 7 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकेगा। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये एवं स्वयंपाठी के लिए 650 रूपये निर्धारित है।

प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा।उच्च माध्यमिक पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक होगी। इसी तरह पूरक सैद्धांतिक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन आयोजनों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इन्हें रखा गया है शुल्क से मुक्त

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। किन्तु इन्हें 50 रूपये टोकन शुल्क जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों की उच्च माध्यमिक स्तर की सम्बद्धता संबंधी कार्यवाही लंबित है, वे शीघ्र पूर्ण कर लें अन्यथा उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 से भी जानकारी ली जा सकती है।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की पूरक प्रायोगिक परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक अजमेर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा सावित्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेन्ट्रल गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगी। पूरक सैद्धांतिक परीक्षा  12 से 14 अगस्त तक होगी। प्रायोगिक पूरक परीक्षा अजमेर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थियों की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर मुख्य परीक्षा 2024 का नामांकन अथवा नाम/जिला दर्ज कर पूरक प्रायोगिक परीक्षा का नामांक, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना ज्ञात कर, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें एवं संबंधित निर्देशों की पालना करें। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें