राजस्थान में भी एमपी वाला फॉर्मूला? इन सांसदों को मैदान में उतार सकती है बीजेपी, जल्द जारी करेगी पहली लिस्ट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी मध्य प्रदेश वाला फॉर्मूला अपना सकती है। सूत्रों के अनुसार पार्टी तीन सांसदों को विधानसभा के चुनावी रण में उतार सकती है। जल्द पहली सूची जारी करेगी।
इस साल के आखिर में राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी एमपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों को टिकट दिया है। माना जा रहा है कि अब यही फॉर्मूला राजस्थान में भी अपनाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों और उम्मीदवार चयन पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कीं।
मध्य प्रदेश के बाद अब बीजेपी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कई मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। पार्टी राजस्थान में तीन सांसदों- सुखबीर सिंह जौनपुरिया, किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। तीनों अलग-अलग जाति के हैं। जौनपुरिया गुर्जर हैं, मीना एसटी हैं और कुमारी जयपुर के शाही परिवार से हैं। उम्मीद है कि बीजेपी जल्द ही राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, राजस्थान इकाई के पूर्व प्रमुख सतीश पूनिया सहित कई प्रमुख नेताओं का नाम इस सूची में हो सकता है। बीजेपी राजस्थान के नेताओं के मुताबिक, करीब 30 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवार लगभग फाइनल हो चुके हैं। ये हैं झालरापाटन से राजे, चूरू से राठौड़, आमेर से पूनिया और पुष्कर से सुरेश रावत।
राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस चुनाव से पहले लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है, जिसकी वजह से बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी करना मुश्किल हो गया है, जो पिछले कई दशकों से मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर कर रही है। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व गुटों में बंटी पार्टी को एक साथ लाने की कोशिश कर रहा है। शाह और नड्डा की यात्रा राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को छूने वाली 'यात्राओं' के पूरा होने के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जयपुर के पास संबोधित की गई एक रैली के बाद हो रही है। पार्टी अब युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों की योजना बना रही है।