Hindi Newsराजस्थान न्यूज़PTET Counseling 2022: Today will be the first seat allotment of Rajasthan PTET counseling

PTET Counselling 2022: राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग का आज  फर्स्ट सीट अलॉटमेंट होगा

राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट का परिणाम आज आएगा. आज 28 अगस्त को फर्स्ट सीट अलॉटमेंट होगा। मेरिट के आधार पर बीएड काॅलेज अलाॅट होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 28 Aug 2022 08:03 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग का पहला सीट अलॉटमेंट का परिणाम आज आएगा. आज 28 अगस्त को फर्स्ट सीट अलॉटमेंट www.ptetraj2022.com या www.ptetraj2022.org पर जाकर देखा जा सकेगा। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट होगा। गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादल अलाॅटमेंट का परिणाम जारी करेंगे।


चार वर्षीय बीएड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल 

- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और फीस (5000) जमा कराने की अंतिम तिथि - 22 अगस्त 2022
- कॉलेज च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि : 24 अगस्त 2022
- पहली काउंसलिंग के बाद सीट आवंटन : 28 अगस्त 2022
-  पहली काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस (22000) जमा होगी: 29 अगस्त से 5 सितंबर 2022
- काउंसलिंग के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 30 अगस्त 2022 से 06 सितंबर 2022
- कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें- 2 सितंबर से 8 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन: 12 सितंबर 2022
- अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग: 13 सितंबर 2022 से 19 सितंबर 2022

पीटीईटी में परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट होगा। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने, फीस जमा कराने और च्वॉइस फिलिंग की तिथियां जल्द ही जारी होंगी। कुल सीटों में से एससी के लिए 16, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 21, एमबीसी के लिए 5, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें