जयपुर ग्रामीण में सियासी बवाल, सचिन पायलट ने चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग
राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह करीब 1600 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया है।पायलट ने फिर गणना की मांग की है।
राजस्थान में जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह करीब 1600 से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गए है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने धांधली का आरोप लगाया है। इसकों लेकर जयपुर में काॅमर्स काॅलेज के बाहर अनिल चौपड़ा और राव राजेंद्र सिंह आमने-सामने हो गए है। इस बीच सचिन पायलट ने फिर से गणना करने की मा्ंग की है। सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा- जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है। काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए।
अनिल चौपड़ा बोले- यह लोकतंत्र की हत्या
जयपुर ग्रामीण सीट पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने काउंटिंग स्थल कॉमर्स कॉलेज (जयपुर) पहुंचे।उनके साथ कई कांग्रेस समर्थक भी दिख रहे है जो दोबारा काउंटिंग की मांग कर रहे है। हालांकि, चुनाव आय़ोग ने राव राजेंद्र सिंह को विजयी घोषित कर दिया है। बाद में मीडिया से बात करते हुए जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। अनित चौपड़ा ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रशासन दबाव में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।