Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Police lathicharged Kanwariyas in Jhunjhunu and Sambhar lake Congress targeted BJP

झुंझुनूं और सांभरलेक में कांवड़ियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कांग्रेस ने BJP को घेरा

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं और सांभरलेक में कांवड़ियों पर पुलिस लाठीचार्ज पर निशाना साधा। कहा- मुख्यमंत्री जी,आप तो गिरिराज जी के भक्त हो और हमारा नेता शिवजी भक्त है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 29 July 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं और सांभरलेक में कांवड़ियों पर पुलिस लाठीचार्ज पर निशाना साधा। कहा- मुख्यमंत्री जी, आप तो गिरिराज जी के भक्त हो और हमारा नेता शिवजी का भक्त है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांवडियों के साथ मारपीट की दो अलग अलग घटनाएं हुई है। जयपुर के सांभर और झुंझुनूं के लोहार्गल में कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं हैं। सांभर में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ, जबकि लोहार्गल में कुंड में नहाने उतरे युवकों की संख्या बढ़ने पर बवाल हो गया। दोनों ही जगहों पर घटना के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।

मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड

जयपुर के सांभर में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठियां बरसा दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कांवड़ियों को पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और हंगामा किया। कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने डीजे बजाने पर उनके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

झुंझुनूं के लोहार्गल में महिलाओं के कुंड में घुसने पर बवाल

झुंझुनूं जिले के लोहार्गल में महिलाओं के कुंड में घुसने पर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि बेकाबू भीड़ महिलाओं के लिए निर्धारित जगह तक पहुंच गई थी। इससे महिलाओं को परेशानी होने लगी। इस दौरान लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठियां भांजीं। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए कांवड़ियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस लाठीचार्ज की बात से इनकार कर रही है। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि, 'बड़ी संख्या में कांवडिये नहाने के लिए कुंड में कूद गए। उनको समझाया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाकर उन्हों कुंड से बाहर निकाला।' साथ ही थानाधिकारी ने लाठीचार्ज करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच करवा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें