राजस्थान: अंबागढ़ किले से भगवा झंडा हटाने पर तनाव, पुलिस का इलाके में फ्लैग मार्च
जयपुर के अंबागढ़ किले से भगवा झंडा हटाने की घटना के बाद उपजे हालात के बीच पुलिस ने शनिवार को यहां गश्त की। मीणा समुदाय के लोगों ने कुछ दिन पहले यह कहते हुए किले से झंडा हटा दिया था कि दक्षिणपंथी...
जयपुर के अंबागढ़ किले से भगवा झंडा हटाने की घटना के बाद उपजे हालात के बीच पुलिस ने शनिवार को यहां गश्त की। मीणा समुदाय के लोगों ने कुछ दिन पहले यह कहते हुए किले से झंडा हटा दिया था कि दक्षिणपंथी हिंदु ग्रुप के लोग उनकी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुदर्शन टीवी के मुख्य संपादक सुरेश चव्हाण पर मुकदमा दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस ने इलाके में गश्त की है।
फाड़ दिया गया था झंडा
गौरतलब है कि पिछले दिनों अंबागढ़ किला यहां पर दो समुदायों के बीच विवाद का केंद्र बन गया था। हाल ही में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की मौजूदगी में कुछ लोगों ने इस किले पर लगे भगवा ध्वज को कथित तौर पर फाड़ दिया था। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मीणा समुदाय और दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से 22 जुलाई को क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चव्हाण ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो एक अगस्त को जयपुर आएंगे और एक बार फिर से किले पर भगवा झंडा फहराएंगे। चव्हाण के खिलाफ राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के सूरजपोल इकाई के मुखिया गिरराज मीणा ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
चव्हाण पर अपशब्द कहने के आरोप
मीणा ने आरोप लगाया था कि चव्हाण ने अपने चैनल पर उनके समुदाय के खिलाफ अपशब्द कहे थे और उनकी भावनाओं को आहत किया था। वहीं आदर्श नगर के एसीपी नील कमल ने कहा कि इलाके में किसी को भी सामाजिक समरसता और कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं जिस इलाके में किला है वहां पुलिस ने गश्त की है। पुलिस ने कहा कि जिस इलाके में किला है, वह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंर्तगत आता है। यहां पर अनाधिकारिक रूप से किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।