Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Police arrested 8 miscreants after disclosing the kidnapping of the manager of Junagarh palace in Sawai Madhopur

सवाईमाधोपुर के जूनागढ़ महल के मैनेजर के अपहरण का खुलासा, ऐसे पकड़ में आए 8 बदमाश

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बहुचर्चित रहे जूनागढ़ महल के मैनेजर के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 25 Feb 2023 08:07 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बहुचर्चित रहे जूनागढ़ महल के मैनेजर के अपहरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम द्वारा जयपुर निवासी एक आरोपी समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 5 को बापर्दा रखा गया है, जिनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों के अलावा जयपुर में आरपीए रोड शास्त्री नगर निवासी विशाल सोनी (30) एवं जनकपुर की ढाणी खिलचीपुर थाना कुण्डेरा निवासी राम भजन मीणा (22) और बंटी मीणा (22) को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में होटल के कर्मचारी नरेंद्र मीणा द्वारा थाना कुण्डेरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

6-7 बदमाश अगवा कर ले गए थे

मामले के मुताबिक 12 फरवरी की रात को शेरपुर हेलीपैड के पास अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे होटल मैनेजर अभिजीत बैनर्जी को उन्ही की कार में पटक कर दो बाइक पर आए 6-7 बदमाश अगवा कर ले गए थे। सूचना मिलते ही संपूर्ण जिले एवं आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस तीमों ने त्वरित कार्रवाई कर 13 फरवरी को अगवा किए गए मैनेजर को सकुशल छुड़ा लिया।एसपी अग्रवाला ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। आईजी भरतपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव द्वारा अज्ञात बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए। इस पर उन्होंने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन "साइलेंट राउंडअप" चलाया। इसका नेतृत्व एएसपी हिमांशु शर्मा और सीओ राजवीर सिंह चंपावत द्वारा किया गया।

फिरौती के लिए बनाई अपहणरण की योजना 

वारदात में शामिल बदमाशों को नामजद कर एसएचओ कोतवाली चंद्रभान सिंह व एसएचओ कुण्डेरा रामवीर सिंह वह चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम को रेकी में लिप्त एवं सहयोग करने वाले अपराधियों को पकड़ने तथा अपहरण की वारदात में शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया। गठित टीमों द्वारा मुख्य सूचना एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से विभिन्न स्थानों से इन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि बापर्दा गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों को पैसों की तंगी थी। घटना से 1 सप्ताह पहले ही इन्होंने आलनपुर में एक कमरा किराए पर लिया। इन्हें इस बात की जानकारी थी कि शेरपुर हेलीपैड पर रात के समय एक व्यक्ति अक्सर रुक कर मोबाइल पर बातें किया करता है। इस पर दोनों ने फिरौती के लिये उसके अपहरण की योजना बनाई।

पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

दोनों बदमाशों में से एक ने बापर्दा गिरफ्तार किए गए तीन अन्य दोस्तों के साथ राम भजन एवं बंटी मीणा को भी वारदात की योजना में शामिल कर लिया। वारदात से पहले इन्होंने हैलीपैड के पास शराबी पी। बापर्दा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी एक बाइक पर और बंटी और राम भजन दूसरी बाइक पर एवं दो हैलीपैड पर रहे। हेलीपैड पर छुपे दोनों बदमाश अभिजीत और नरेंद्र से बात करने लगे। इतनी देर में बाइक पर बाकी बदमाश आ गए। आते ही बदमाश मैनेजर से मारपीट करने लगे, यह देखकर नरेंद्र मीणा भाग गया। बदमाशों ने अभिजीत को उसी की कार्य में अगवा कर श्योपुर के जंगल में ले गए और रात भर गाड़ी में बैठा कर रखा और गंभीर मारपीट की। इधर नरेंद्र मीणा की सूचना पर पुलिस ने संपूर्ण जगह पर नाकाबंदी करा दी। वारदात और फिरौती की रकम प्राप्त करने के बाद अभियुक्तों ने जयपुर निवासी विशाल सोनी के साथ कोटा उज्जैन इंदौर खरगोन पुष्कर अजमेर और जयपुर में फरारी काटी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट, लूट, आर्म्स एक्ट के प्रकरण जयपुर बूंदी और सवाई माधोपुर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है। बदमाश विभिन्न राज्यों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में फिरौती की राशि का ट्रांजैक्शन कर रकम प्राप्त करते हैं। जिससे इनकी पहचान नहीं हो और यह पकड़ में ना आए।
                     

अगला लेखऐप पर पढ़ें