पीएम मोदी आज जैसलमेर को रेलवे के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात, अब ज्यादा ट्रेनें जैसलमेर आएंगी
राजस्थान के जैसलमेर में बहुत जल्द ही वॉशिंग लाइन और पिट लाइन बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान के जैसलमेर में बहुत जल्द ही वॉशिंग लाइन और पिट लाइन बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में वॉशिंग लाइन ओएसओपी यानि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के साथ साथ लोको शेड व पिट लाइन का शिलान्यास किया जाएगा। जैसलमेर में वॉशिंग लाइन बनने के बाद लम्बी दूरी की रेल सेवा का फायदा मिल सकेगा। साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनें मिलने से ज्यादा से ज्यादा सैलानी जैसलमेर आ सकेंगे। रेलवे के जोन डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाड़मेर जैसलमेर के सांसद कैलाश चौधरी के साथ साथ विधायक छोटूसिंह भाटी समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस पर 55 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब पीएम मोदी इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
रेलवे डीआरएम ने बताया कि जैसलमेर स्टेशन पर एक बहुत बड़ी समस्या थी कि यहां ट्रेनों के मैंटेनेंस के लिए कोई सुविधा नहीं थी। इस प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर में ट्रेन की सम्पूर्ण सफाई के साथ साथ उसमे आने वाली कुछ समस्याओं को रिपेयर करने के लिए एक स्थान बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सब सुविधा यहां उपलब्ध होने के बाद ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें जैसलमेर आएंगी। साथ ही आने वाले समय में अतिरिक्त प्लेटफार्म के लिए भी अलग से स्थान चिह्नित कर रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीएम द्वारा किए जा रहे इस शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वॉशिंग व पिट लाइन के निर्माण का कार्य करीब 9 महीने में पूर्ण होगा।रेल मंत्रालय की पहल पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्टेशन पर जैसलमेर के स्थानीय कलाकार व विक्रेता बहुत ही कम दामों पर अपनी स्टॉल लगाकर अपने लोकल प्रोडक्ट को डिसप्ले कर सकते हैं। साथ ही वे अपने हुनर को पब्लिक व टूरिस्ट को दिखाकर उसे सेल कर सकते हैं। शिलान्यास कार्यकम को लेकर डीआरएम पंकज कुमार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किए जाने वाली तमाम तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।