Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Phone Tapping Row: The audio proved my point said Gajendra Singh Shekhawat

Phone Tapping Row: ऑडियो ने साबित कर दी मेरी बात, बोले- गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में फोन टैपिंग का मुद्दा फिर गरमा गया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऑडियो ने साबित कर दी मेरी बात। उन्होंने गहलोत सरकार पर मंत्रियों के फोन टैप करने का आरोप लगाया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 14 July 2024 01:38 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार ने अपने ही मंत्रियों और अन्य लोगों के फोन टैप करवाए थे। यह बात मैं चीख-चीखकर सरकार और न्यायालय को सुनाना चाहता था। अब जो ऑडियो सामने आया है उससे सब कुछ साफ हो गया है।  शेखावत रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपनी हिलती हुई सरकार को बचाने के लिए फोन टैपिंग का अपराध किया। उन्होंने जो मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, उसका निरादर किया था। उनको जो गोपनीय सूचना मिली है। गृह मंत्री होने के नाते उन्होंने पेन ड्राइव में डाल कर उजागर किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान की जनता के सामने इस ऑडियो से सबकुछ स्पष्ट हो गया है। उल्लेखनीय है कि ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा आपस में बात कर रहे हैं। बातचीत तत्काल समय के राजनीति घटनाक्रम में सामने आए ऑडियो को लेकर हो रही थी। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

शेखावत से पूछा गया कि आपातकाल दिवस को संविधान हत्या दिवस के रूप में घोषित करने का विपक्ष विरोध कर रहा है। इस पर शेखावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में इस पार्टी के लोगों में झूठा नैरेटिव फैलाने की कोशिश की, लोगों को बरगलाया गया। उन्होंने पूर्व में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की थी। उनका प्रयास इस बार भी सफल नहीं हुआ और जनता ने एनडीए को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का तीसरी बार मौका दिया।  उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। भारत से इस रोमांचकारी खेल का मजा लेने के लिए लोग विदेश जाते हैं, जिस पर सालाना करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में भारत में निजी क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना बहुत ज्यादा शुभ संकेत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें