चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी एसपी कार्यमुक्त, अलवर कलेक्टर भी हटाए; चुनाव आयोग का ऐक्शन
चुनाव आयोग की पालना के तहत राजस्थान में गहलोत सरकार ने चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी के एसपी को कार्यमुक्त कर दिया है। जबकि आय़ोग ने अलवर कलेक्ट के तबादला करने के निर्देश दिए है। लापरवाही का आरोप।
राजस्थान में भारत निर्वाचन आय़ोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर जिले कलेक्टर पुखराज सेन का तबादला करने के आदेश दिए है। इसी प्रकार चूरू, हनुमानगढ़ औऱ भिवाड़ी के एसपी का भी तबादला करने के निर्देश दिए है। आयोग के निर्देश पर गहलोत सरकार ने चूरू एसपी राजेश कुमार मीणा, भिवाड़ी-खैरथल एसपी करण शर्मा और हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी को कार्यमुक्त कर दिया है। इन्हें तत्काल रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष मुख्यालय को कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए है। चुनाव आयोग ने लापरवाही बरतने पर बड़ा ऐक्शन लिया है। राज्यपाल के आदेश से कर्मिक विभाग की ओर से इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। अलवर के कलेक्टर पुखराज सेन को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) को जिम्मा दे दिया गया है।
लापरवाही का आरोप
इन सभी पर काम में लापरवाही का आरोप है। चुनाव आयोग की ओर जारी पत्र में इन सभी पर लापरवाही के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का भी आरोप लगाया गया है। ऐसे ही भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा के एसपी करण शर्मा, हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी और चूरू के एसपी राजेश कुमार मीणा को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन सभी पर काम में लापरवाही का आरोप है। चुनाव आयोग की ओर जारी पत्र में इन सभी पर लापरवाही के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का भी आरोप लगाया गया है।
चुनाव आयोग ने कसी नकेल
मालूम हो कि चुनाव आयोग राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नकदी एवं शराब बरामदगी के साथ-साथ आयोग ने अधिकारियों पर भी नकेल कसनी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में आयोग ने आज राजस्थान के 4 अधिकारियों