Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Offer to make woman pregnant new method of thugs of Mewat Bharatpur

'महिला प्रेग्नेंट करो और लाख पाओ' मेवात के ठगों का नया तरीका

राजस्थान में मेवात के साइबर ठग अब सोशल मीडिया पर महिला को गर्भवती करने का विज्ञापन जारी कर रहे हैं।गर्भवती करने वाले शख्श को 35 से 40 लाख रुपए तक देने का झांसा भी दिया जा रहा है। ठगी का नया तरीका।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 6 Aug 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में मेवात के साइबर ठग अब सोशल मीडिया पर महिला को गर्भवती करने का विज्ञापन जारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं गर्भवती करने वाले शख्श को 35 से 40 लाख रुपए तक देने का झांसा भी दिया जा रहा है। ऐसे में भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऐसे विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने इस संबंध में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। फेसबुक पर इन दिनों कुछ युवतियों के वीडियो पोस्ट हो रहे हैं। इसमें युवतियां ऐसे लड़कों की डिमांड करती दिख रही हैं जो उन्हें गर्भवती कर सके। साथ ही युवती वीडियो में ऐसे लड़कों के लिए एक ऑफर भी दे रही हैं।

युवती उसे गर्भवती करने वाले युवक को 35 से 40 लाख रुपए तक देने का वादा कर रही हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और लोग उस पर कमेंट भी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में ये ठगों ने लोगों को ठगने का एक नया तरीका निकाला है।वीडियो पर युवती ने एक मोबाइल नंबर भी लिखा है।

साथ ही लिखा है कि यदि कोई लड़का इसके लिए इंटरेस्टेड है तो उसे कार्ड चार्ज के रूप में 550 रुपए देने होंगे। यानि ये 550 रुपए सीधे-सीधे उनके खाते में डालने होंगे जो कि भोले-भाले लोगों से ठगी है। भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने इसी तरह के एक वीडियो का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि ये ठगी का नया तरीका साइबर अपराधियों ने शुरू किया है। महिला को प्रेग्नेंट करने के लिए विज्ञापन देकर ठगी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि डीग जिले के मेवात क्षेत्र के साइबर अपराधी पूरे देश भर में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कभी ओएलएक्स पर सस्ते वाहन का विज्ञापन देकर, कभी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से, कभी अधिकारी बनकर, तो कभी पेंसिल आदि व्यवसाय के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। रेंज पुलिस ने पूरे संभाग में इन साइबर अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस चला रखा है। इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें