Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Nude photos of girls found in Dungarpur headmaster mobile recovered by forensic lab

डूंगरपुर में हेडमास्टर के मोबाइल में मिले बच्चियों के न्यूड फोटो, फॉरेंसिक लैब ने किए रिकवर; जानिए मामला

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर रमेश चंद्र कटारा (55) के मोबाइल में बच्चियों से हैवानियत के कई सबूत मिले हैं। उसके मोबाइल से छात्राओं के कई न्यूड फोटो रिकवर हुए हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 23 July 2023 12:04 PM
share Share

Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर रमेश चंद्र कटारा (55) के मोबाइल में बच्चियों से हैवानियत के कई सबूत मिले हैं। उसके मोबाइल से छात्राओं के कई न्यूड फोटो रिकवर हुए हैं। पुलिस से बचने के लिए हेडमास्टर ने अपने मोबाइल से फोटो डिलीट कर दिए थे। पोक्सो कोर्ट में कल पेश की जाएगी 1500 पेज की चार्जशीट। आरोप है कि कटारा ने अपने ही स्कूल की 8 से 12 साल की कई लड़कियों के साथ रेप किया था। इसके बाद काफी हंगामा मचा था। 3 जून को हेडमास्टर कटारा की गिरफ्तारी हुई थी। 24 जुलाई को 8 बच्चियों से रेप के मामले में 1500 पेज की चालान रिपोर्ट (चार्जशीट) पुलिस पेश करेगी। मामला डूंगरपुर जिले का है।

हैवानियत का मामला 31 मई को सामने आया था

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर की हैवानियत का मामला 31 मई को सामने आया था। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी के बाद भी आरोपी हेड मास्टर स्कूल में पढ़ने वाली 8 से 12 साल की मासूम बच्चियों को स्कूल बुलाता था। आरोपी पोर्न मूवी देखता था और इसके बाद बच्चियों को कमरे में ले जाकर उनके साथ रेप करता था। हेड मास्टर छोटी बच्चियों को गाड़ी में बैठाकर 10 किलोमीटर दूर अपने घर भी ले जाता था और वहां भी उनके साथ हैवानियत करता था। बच्चियां इस बारे में किसी को बताए नहीं इसके लिए उनको चॉकलेट और चिप्स का लालच देता था। अगर बच्चियां चॉकलेट और चिप्स से नहीं मानती तो उनको डराता-धमकाता था। बच्चियों को धमकाता था कि गांव के तालाब में मगरमच्छ है, अगर इस बारे में किसी को बताया तो उसी तालाब में फेंक दूंगा। मगरमच्छ तुम लोगों को जिंदा खा जाएंगे।

1000 पेज की कॉल डिटेल

डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया- 1500 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसमें करीब 1000 पेज की मोबाइल फोन की लोकेशन डिटेल है। हेड मास्टर छुट्टियों के दिन भी अपने गांव से स्कूल जाता था। लोकेशन रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हो गई है। इसके अलावा मासूम बच्चियों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, घटना से जुड़े सबूत भी पुलिस की ओर से लगाए गए हैं। एसपी कुंदन कवरिया ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़े सबूत जुटाए गए हैं। सदर थाना पुलिस को चालान पेश करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आरोपी रमेशचंद्र कटारा को 24 जुलाई को जेल से कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसी दिन पुलिस की ओर से मामले में चालान भी पेश किया जाएगा। इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेकर जल्द से जल्द फैसला करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

मोबाइल से मिले फोटो होंगे खास सबूत

डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया- रमेश चंद्र कटारा के मोबाइल फोन को जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेजा था। करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस को मोबाइल फोन की FSL रिपोर्ट मिल गई है। आरोपी हेड मास्टर के मोबाइल से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। एफएसएल जांच में मोबाइल से मासूम बच्चियों के न्यूड फोटो रिकवर किए गए हैं। ये फोटो आरोपी हेडमास्टर के घर के हैं। हेडमास्टर बच्चियों को अपने घर ले गया था और उनको न्यूड कर उनके फोटो लिए थे। मामला पुलिस में आने के बाद रमेशचंद्र कटारा ने ये फोटो मोबाइल से डिलीट कर दिए थे। पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट के साथ इन न्यूड फोटो को भी चालान रिपोर्ट के साथ जोड़ दिया है, जिसे 24 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाना है। पुलिस को अब तक मासूम बच्चियों के बायो मेडिकल जांच की एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है। यह रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस को और भी कई सबूत मिल जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें