Hindi Newsराजस्थान न्यूज़NFSA Rajasthan: People who were deprived of wheat in the month of December can now get wheat till January 15

NFSA Rajasthan: दिसम्बर माह में गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 15 जनवरी तक ले सकते हैं

राजस्थान में  दिसम्बर माह में गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 15 जनवरी तक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि वितरण की अवधि बढ़ाई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 4 Jan 2023 07:38 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में  दिसम्बर माह में गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 15 जनवरी तक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है। खाचरियावास ने बताया कि दिसम्बर माह में गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 15 जनवरी तक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। 

दिसम्बर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न

मंत्री खाचरियावास ने बताया कि जिला कलक्टरों एवं जिला रसद अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसम्बर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 15 जनवरी, 2023 तक बढाने के निर्देश दिये हैं।खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दिसम्बर माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न का सम्पूर्ण उठाव 31 दिसम्बर, 2022 तक भारतीय खाद्य निगम के डिपो के सुचारू रूप से काम नहीं करने पर एवं गोदाम से डीलर तक पहुंचने में 24 घण्टे पश्चात् पोस मशीन में अपडेट होने के कारण उठाव नहीं हो पाया। खाचरियावास ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत माह दिसम्बर के पेटे अवशेष रहे खाद्यान्न वितरण के लिए अवधि 15 जनवरी, 2023 तक बढ़ाई गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें