Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Mother of two children ran away from Dungarpur family alleges brainwashing and religious conversion

डूंगरपुर से विदेश भागी दो बच्चों की मां, ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन का आरोप; जानिए पूरा ममला

राजस्थान के डूंगरपुर के जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई ग्राम निवासी दो बच्चों की मां एक समुदाय विशेष के युवक के साथ विदेश चली गई है। परिजनों ने ब्रेन वाॅश कर धर्म परिवर्तन का आऱोप लगाया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 14 Aug 2023 07:22 PM
share Share
Follow Us on

Dungarpur Crime: राजस्थान के डूंगरपुर के जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई ग्राम निवासी दो बच्चों की मां एक समुदाय विशेष के युवक के साथ विदेश चली गई है। चितरी थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि महिला के पति ने बीते 13 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अभी उस मामले की जांच चल ही रही थी कि इतने में महिला के एक समुदाय विशेष के युवक के साथ विदेश जाने की बात कही गई। सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों व समाज के लोगों ने युवक पर विदेश ले जाकर महिला का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया। साथ ही महिला को वापस लाने की मांग की है। 

सोने के जेवरात और नकद लेकर भागी

महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर से 2 लाख 35 हजार कैश और 15 तोला से अधिक सोने के जेवरात लेकर गई है। ऐसे में इन सभी आरोपों को देखते हुए पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि महिला को वीजा कब और कैसे मिला और युवक से उसका संपर्क कैसे हुआ? इन सब के इतर इस केस की लव जिहाद एंगल से भी जांच की जा रही है।

महिला की शादी 14 साल पहले हुई थी

महिला के पति ने बताया कि उसकी शादी के 14 साल हो गए हैं। दोनों के एक बेटा और बेटी है और वर्तमान में वो मुंबई में नौकरी करता है। उसने बताया कि बीते 10 जुलाई को उसकी पत्नी तबीयत खराब होने की बात कहकर गुजरात के खेडब्रह्मा गई थी। वो अक्सर बीमार होने पर वहां जाती थी। ऐसे में किसी को उस पर कोई शक नहीं हुआ। साथ ही उसने 10 जुलाई की शाम को उससे बात भी की थी। उसके बाद उसने फोन रिसीव नहीं किया। बीच में एक दिन उसने उसे फोन कर बाहर जाने की बात बताई और उसका बुर्का पहने एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उस फोटो में वो गुजरात के हिम्मतनगर निवासी एक समुदाय विशेष के युवक के साथ नजर आई।

ब्रेन वॉश कर कराया धर्म परिवर्तन

पीड़ित पति ने आरोपी युवक पर उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर उसे भगाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि उसकी पत्नी को आरोपी कुवैत ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन करा चुका है। सोमवार को सर्व समाज व परिजनों ने एसपी डूंगरपुर को ज्ञापन सौप आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें