Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Monsoon Session 2022: MP Hanuman Beniwal said in Lok Sabha - there should be concrete measures to control inflation

हनुमान बेनीवाल लोकसभा में बोले- महंगाई पर नियंत्रण के ठोस उपाय हो; सांसद ने पीएम मोदी से की ये बड़ी मांग

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की है।  बेनीवाल ने लोकसभा में कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से आम आदमी प्रभावित है। नियंत्रण के ठोस उपाया होना चाहिए।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 1 Aug 2022 07:54 PM
share Share

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने सोमवार को लोक सभा में नियम 193 के तहत बढ़ती हुई महंगाई पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए महंगाई पर नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की। सांसद ने कहा यह अच्छी बात है कि सदन में महंगाई जैसे गंभीर औए महत्पूर्ण विषय पीकर चर्चा हो रही है। मगर यह चर्चा तभी सार्थक होगी जब सरकार महंगाई कम करने के ठोस कदम तत्काल उठाएगी और सदस्यों के सुझावों को अमल में लाया जाएगा। किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि एक हजार किसानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों काले कानून वापस लिए। उस समय स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी मगर सरकार अब तक अपने वादे पर गंभीर नजर नही आ रही है। 

देश की मौजूदा आर्थिक नीतियां आमजन के अनुकूल नही

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह बात सही है की वर्तमान सरकार के कार्यकाल मे महंगाई ने जिस स्तर को छुआ और उससे निर्धन और मध्यम तबके पर जो खराब असर पड़ रहा है वो चिंताजनक है लेकिन वर्ष 2009 से 2014 कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के कार्यकालवाली सरकार मे भी बहुत ज़्यादा महंगाई थी और तब भाजपा वालो ने नारा दिया था की बहुत हुई महंगाई की मार और अबकी बार मोदी सरकार और जनता ने एक बार नही दूसरी बार भरोसा करके एनडीए को सत्ता मे काबिज किया लेकिन बढ़ती महंगाई की बात करे तो उस पर नियंत्रण के लिए वर्तमान सरकार ने भी कोई ठोस कदम नही उठाए। 

 ग़रीबी का दायरा बढ़ रहा है वो चिंताजनक है

घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई चिंता का विषय सांसद बेनीवाल ने कहा कि कर का बोझ भी उस वर्ग पर डाला जा रहा जिसके हाथ में करने के लिए काम नही है। जिसकी जेब और पेट खाली है और उस वर्ग को कर मे छूट दी जा रही है जिसकी तिजोरियां भरी हुई है। यह बात काफ़ी हद तक सही भी है ऐसे मे आमदनी बगैर अर्थव्यवस्था और पानी बगैर नदी की कल्पना करना बेमानी है।  स्रोत सुख गये तो समझिए दोनो का अस्तित्व संकट मे है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था भी कुछ इस दिशा मे बढ़ रही है और जाहिर है की देश की मौजूदा आर्थिक नीतियां आमजन के अनुकूल नही है क्योंकि एक तरफ अरबपतियों की संख्या तो बढ़ रही है लेकिन मध्य वर्ग की जो हालात है और ग़रीबी का दायरा बढ़ रहा है वो चिंताजनक है। सांसद ने कहा डीजल की कीमतें कम होगी तो किसान आसानी से खेतों में ट्रैक्टर जोतने के लिए डीजल ले सकेगा,आम आदमी कम किराए में सफर कर सकेगा ,सांसद ने कहा बढ़ी हुई महंगाई से देश का आम जन प्रभावित हुआ है ऐसे में सरकार को महंगाई नियंत्रित करने के लिए गंभीरता से सोचने की जरूरत है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें