Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Miscreants thrashed and abducted ASI from Dholpur escaped leaving him at MP border

धौलपुर से ASI को बदमाशों ने अगवा कर पीटा, MP बॉर्डर में छोड़कर फरार; जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाने में तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह के अपहरण कर लिया गया। एएसआई को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी में जबरन डालकर एमपी के मुरैना की तरफ ले गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 25 Aug 2023 01:28 PM
share Share

राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाने में तैनात एएसआई रविन्द्र सिंह के अपहरण कर लिया गया। एएसआई को स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी में जबरन डालकर एमपी के मुरैना की तरफ ले गए। बदमाशों ने एएसआई के साथ गाडी में मारपीट की और उसके बाद उसे एमपी के मुरैना जिले के हाइवे पर स्थित बाबा देवपुरी मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित एएसआई बाबा देवपुरी मंदिर के पास से बस में सवार होकर धौलपुर लोट आया। वापस लौटकर उस एएसआई ने अपने अधिकारियो को घटना के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है।

स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किया अपहरण 

जानकारी के मुताबिक सदर थाना पर तैनात एएसआई रविंद्र सिंह गुरूवार की रात को ड्यूटी ख़त्म कर सिविल ड्रेस में अपनी कार से अपने घर लौट रहे थे। तभी सदर थाना से निकलते ही हाईवे पर काली स्कार्पियो में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने एएसआई की कार को जबरन रुकवाया। उसके बाद एएसआई को कार से बाहर निकाल कर स्कार्पियो गाडी में जबरन बिठाया और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की ओर ले गए।

बदमाशों ने एएसआई को पीटा 

बदमाशों ने गाडी में ही एएसआई की जमकर धुनाई की और उसके बाद उसे मुरैना जिले के बाबा देवपुरी मंदिर के पास छोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित एएसआई बाबा देवपुरी मंदिर के पास से बस से धौलपुर लौट आया. एएसआई रविंद्र कुमार ने अपने अधिकारियो को इस घटना के बारे में बताया। जानकारी मिलने के बाद धौलपुर पुलिस के आला अधिकारी शहर के मचकुण्ड तिराहे पर पहुंचे और पीड़ित एएसआई से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उसे थाने ले गए। उसके बाद पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि, एएसआई के साथ मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी वारदात को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें