Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Minister Murari Lal will hoist the flag on August 15 in Sachin Pilot Tonk

सचिन पायलट के टोंक में मंत्री मुरारी लाल करेंगे 15 अगस्त को ध्वजारोहण, मंत्रियों को किया अधिकृत; देखे लिस्ट

राजस्थान में 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है। जीएडी के आदेश के अनुसार पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मुरारी लाल ध्वजारोहण करेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 13 Aug 2023 06:15 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसरा सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मंत्री मुरारी लाल मीना ध्वजारोहण करेंगे। जबकि शिक्षामंत्री बीडी कल्ला बीकानेर में ध्वजारोहण करेंगे। हेमाराम चौधरी बालोतरा, शांति धारीवाल कोटा, परसादी लाल गंगापुरसिटी और लालचंद कटारिया सीकर में ध्वजारोहण करेंगे। महेंद्र जीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा, महेश जोशी नीमकाथाना और रामलाल जाट शाहपुरा में ध्वजारोहण करेंगे। 

विश्वेंद्र सिंह डीग में करेंगे ध्वजारोहण

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विश्वेंद्र सिंह डीग, प्रमोद जैन भाया बांरा, रमेश मीना करौली, उदयालाल आंजना चित्तौड़गढ़, प्रताप सिंह खाचरियावास केकड़ी, शाले मोहम्मद फलौदी, ममता भूपेश बैरवा दौसा, भजनलाल जाटव ब्यावर और टीकामरा जूली अलवर में ध्वजारोहण करेंगे। गोविंद राम मेघवाल अनूपगढ़ और शकुंतला रावत खैरथल में ध्वजारोहण करेंगी। बृजेंद्र ओला चूरू, जाहिदा खान दूदू, अर्जुन बामनिया सलूंबर, अशोक चांदना बूंदी, भंवर सिंह भाटी डीडवाना-कुचामन, राजेंद्र यादव कोटपूतली-बहरोड़, सुखराम विश्नोई सांचोर, सुभाष गर्ग भरतपुर और महेंद्र चौधरी नागौर में ध्वजारोहण करेंगे। शेष रहे संभागीय मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त तथा जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें