Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Mahashivratri 2023: CM Ashok Gehlot wished for the prosperity of the state by offering prayers on Mahashivaratri

गहलोत ने की भगवान शिव की आराधना, आशीर्वाद लेकर प्रदेश के दौरे पर निकले; जानें सबकुछ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 18 Feb 2023 02:47 PM
share Share

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। गहलोत ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी. इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, गोविन्द सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी तथा संयम लोढ़ा सहित मुख्यमंत्री निवास पर नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सीएम तीनों जिलों के दौरे पर

जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मन्दिर परिसर में आर.ए.सी. कार्मिकों ने सीएम गहलोत को बजट में वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए भगवान गोविन्द देव जी की तस्वीर भेंट की एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश के दौरे पर निकल गए। सीएम गहलोत तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। अब प्रदेश में सरकार की सौगातों को बताएंगे। बता दें, सीएम गहलोत का आज प्रतापगढ़, सिरोही और जोधपुर का दौरा प्रस्तावित है। सीएम इन जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

गहलोत ने शिव का जलाभिषेक किया

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। भगवान शिव का जलाभिषेक किया, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी।  इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान, पूर्व मंत्री एवं विधायक हरीश चौधरी तथा विधायक संयम लोढ़ा सहित मुख्यमंत्री निवास पर नियोजित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मन्दिर परिसर में आर.ए.सी. कार्मिकों ने बजट में वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए भगवान गोविन्द देव जी की तस्वीर भेंट की एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें