Hindi Newsराजस्थान न्यूज़LPG Price Hike: Gas cylinder became expensive in Rajasthan from August 1

LPG Price Hike: राजस्थान में महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर में कितने में मिलेगा

राजस्थान में तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। उपभोक्तों को झटका लगा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 1 Aug 2024 09:50 AM
share Share

राजस्थान में तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए है। इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब
1680 रुपए का आएगा।

अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर

अजमेर में 1,644, अलवर में 1,715.50, बांसवाड़ा में 1,755.50, बारां में 1,720.50, बाड़मेर में 1,724.50, ब्यावर में 1,634.50, भरतपुर में 1,702, भीलवाड़ा में 1,666.50, बीकानेर में 1,714.50, बूंदी में 1,721, चित्तौड़गढ़ में 1,774.00, चूरू में 1,742, दौसा में 1,683.50, डीग में 1,708.50, धौलपुर में 1,713.50, डीडवाना-कुचामन में 1,712, दूदू में 1,683.50, डूंगरपुर में 1,784.50, गंगानगर में 1,744, गंगापुर सिटी में 1,697, हनुमानगढ़ में 1,742, जयपुर में 1,680, जयपुर ग्रामीण में 1,680, जैसलमेर में 1,717.50, जालोर में 1,729.50, झालावाड़ में 1,730.50, झुंझुनूं में 1,713.50, जोधपुर में 1,692, जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा।

करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721

करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721, कोटपूतली-बहरोड़ में 1,711, नागौर में 1,659.50, नीमकाथाना में 1,712, पाली में 1,697.50, फलौदी में 1,717.50, प्रतापगढ़ में 1,794,राजसमंद में 1,774, सलूम्बर में 1,767.50, सांचोर में 1,726, सवाईमाधोपुर में 1,713, शाहपुरा में 1,647.50, सीकर में 1,684.50, सिरोही में 1,758, टोंक में 1,697 और उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें