Hindi Newsराजस्थान न्यूज़lok sabha election: Rajasthan BJP core committee meeting regarding Lok Sabha elections Vasundhara Raje surprised again

Rajasthan Politics: राजस्थान BJP कोर कमेटी की हुई बैठक, वसुंधरा राजे ने फिर चौंकाया 

लोकसभा चुनाव से पहले जयपुर में राजस्थान भाजपा मुख्यालय में आज कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। लेकि वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 22 Feb 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनाव से पहले जयपुर में राजस्थान भाजपा मुख्यालय में आज कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में मिशन 25 को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया। हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बैठक में नहीं पहुंची। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों की रणनीति पर चर्चा हुई।

नहीं आई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 

लोकसभा चुनाव के लिहाज से कोर ग्रुप की अहम बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर , उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, कनक मल कटारा सहित कोर सदस्य मौजूद रहे। हालांकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

25 में से 25 सीटें बीजेपी जीत रही है

बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी पूरे विश्वास के साथ कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ जीत रही है। उन्होंने कहा कि "इस बार फिर कह रहा हूं, राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 25 सीटें बीजेपी जीत रही है।" शेखवात ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के समय कार्य नहीं करती है. पार्टी सामाजिक सरोकार की विशेषता और राजनीतिक मुद्दों पर लगातार काम करती है. समाज में चिंतन के लिए और जागृत करने के लिए संवाद का काम वर्ष भर 365 दिन करती है। शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक निरंतर सक्रिय रहता है। पार्टी की प्रतिष्ठा, पार्टी के प्रति लोगों का भाव बढ़े, इसको लेकर प्रयास करते हैं।

मिशन 25 पर फोकस 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग प्रत्येक माह में कम से कम दो बार होने का प्रावधान है। उसी सिलसिले में लगातार हमारी मीटिंग हो रही है। आने वाले समय में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बूथ कमेटी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सब लोग जनता की ओर रुख किए हुए हैं। देश के आधुनिक चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे के दौरान लोकसभा के अंदर मिशन 25 पूरा हो, इसके लिए मूल मंत्र देकर गए हैं. यही लक्ष्य है कि लोकसभा के अंदर 5 लाख से ज्यादा वोट मिले और मिशन 25 पूरा हो। प्रधानमंत्री को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर काम करना है. पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की सफलता का कारण संगठन की रणनीति , कार्यकर्ताओं का परिश्रम है. आज हम सत्ता में हैं, तो सिर्फ कार्यकर्ताओं की परिश्रम के कारण. पूनिया ने कहा कि इस बार 370 बीजेपी और एनडीए 400 पार करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें