Khatu Shyam Mela 2024: भक्तों के लिए खास इंतजाम, इन बातों का रखें ध्यान
राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मेला परवान पर है। मेला का आज 7 वां दिन है। देश-विदेश से भक्त लोग आ रहे है। प्रशासन ने इस बार भक्तों के लिए खास इंतजाम किए है। सुरक्षा कड़ी की गई है।
राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मेला परवान पर है। मेला का आज 7 वां दिन है। देश-विदेश से भक्त लोग आ रहे है। प्रशासन ने इस बार भक्तों के लिए खास इंतजाम किए है। जिला प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है।कैम्प स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम दिन रात काम करेगी. बता दें कि खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है। हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के मौके पर मेले का आयोजन होता है, जिसे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाबा श्याम के लक्खी मेले में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी व अन्य कार्मिक लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 46 चिकित्सक, नर्सिग अधिकारी, फार्मासिस्ट, जीएनएम, सीएचओ, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 170 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल को बनाया गया है। इसके अलावा मेला सह प्रभारी भी बनाएं गए हैं। मेला प्रभारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने बताया कि मेले में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी लगाई गई हैं, ताकि जरूरतमन्द श्रद्धलु को चिकित्सा के लिए उच्च संस्थान में रेफर किया जा सके. मेले में 4 एम्बुलेंस, 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस तैनात किए गए है।
डॉ. निर्मल सिंह ने रविवार को आरसीएचओ डॉ. छोटे लाल गढ़वाल, दांता बीसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, पलसाना बीसीएमओ डॉ. नितेश कुमार शर्मा खाटूश्यामजी उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह के साथ मेले में की गई चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की। साथ ही खाटू के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता, बेड, जांच, साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इन बातों का रखें ध्यान
बाबा खाटूश्याम के भक्त इस बार आठ फीट से अधिक ऊंचा निशान नहीं लगा सकेंगे।कांच की शीशी और डीजे पर भी रोक लगा दी गई है।श्रद्धालुओं को जूते-चप्पल गाड़ी में ही खोलकर आना पड़ेगा।मेले में पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और नो व्हीकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा पाएंगे। मेले में डेढ़ सौ रोडवेज बसें लगी रहेंगी। वहीं प्राइवेट बसों के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। मेले के दौरान श्याम कुंड बंद रहेगा। भंडारे को लेकर के उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही भंडारा यहां पर किया जा सकेगा। मेले में रोडवेज से आने वाले भक्तों को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।