Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Khatu Shyam Ji: Bus full of devotees collided 12 injured

खाटू श्याम जी : श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 घायल

राजस्थान की सीकर जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 4 Aug 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान की सीकर जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया। जिले के आसलपुर गांव में देर रात यह घटना हुई है। बस में सवार सभी श्रद्धालु खाटू श्याम जी मंदिर से दर्शन कर चित्तौड़गढ़ को लौट रहे थे। इस दौरान रात्रि 11:30 बजे आसलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी थी। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि जयपुर के जोबनेर-महला सड़क मार्ग पर देर रात को आसलपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे अचानक बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार बच्चों महिला सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें हल्की चोटे आई उन्हें जोबनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बगरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना स्थल का मौका मुआयना किया और अस्पताल में घायल यात्रियों का उपचार करवाकर घटना की जानकारी ली।

थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पुलिस थाने में रात को सूचना मिली कि आसलपुर रेलवे स्टेशन फाटक के पास बस को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में कई यात्री घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल यात्रियों का जोबनेर और बगरू के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं हादसे के बाद मौके से ट्रेलर चालक भी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने रविवार सुबह बस और ट्रेलर को सड़क मार्ग से हटाकर रास्ता दुरुस्त कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें