Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kanwar Yatra 2022: Netband will remain till August 31 in Malpura and Toda of Tonk district of Rajasthan

Rajasthan: टोंक जिले में कांवड़ यात्रा निरस्त, 31 अगस्त तक रहेगा नेटबंद; जानें पूरा मामला

राजस्थान के टोंक जिले में 1 अगस्त तक नेटबंद रहेगा। संभागीय आयुक्त अजमेर भंवर लाल ने शनिवार को देर रात आदेश जारी कर दिए। जिला कलेक्टर ने मालपुरा व टोडा में नेटबंदी की अनुशंषा की थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 31 July 2022 07:46 AM
share Share

राजस्थान के टोंक जिले में 1 अगस्त तक नेटबंद रहेगा। संभागीय आयुक्त अजमेर भंवर लाल ने शनिवार को देर रात आदेश जारी कर दिए। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले के दो कस्बों मालपुरा व टोडा में नेटबंद करने की अनुशंषा की थी। दरअसल, पिछली बार कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद हो गया था। दो समुदाय आमने-सामने हो गए थे। एक समुदाय के लोगों ने कावंड़ यात्रा में विघ्न डालने की कोशिश की थी। पिछली घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने यह आवश्यक कदम उठाए है। प्रशासन की तमाम सुरक्षा और अनुमाति के बावजूद मालपुरा में कांवड़ यात्रा की समिति ने यात्रा निरस्त कर है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने मालपुरा में अगले 48 घंटे इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं।

प्रशासन की शर्तों की वजह से यात्रा निरस्त

शिव कांवड़यात्रा समिति संयोजक विकास शर्मा ने कहा है कि उपखंड प्रशासन की ओर से परंपरागत मार्ग की जगह नए मार्ग की स्वीकृति और लगाई गई शर्तो पर हमारी समिति ने असहमति जताई है। साथ ही परम्परागत कांवड़ यात्रा के कार्यक्रम को विरोध स्वरूप निरस्त कर दिया है। वहं एसडीएम रामकुमार वर्मा ने बताया कि नवनिर्मित परिवर्तन मार्ग कावड़यात्रा के लिए है। अन्य यात्राओं के लिए परंपरागत मार्ग खुले रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उपखंड प्रशासन कटिबद्ध है।दरअसल मालपुरा में 2020 में निर्धारित किए गए नए जुलूस मार्ग से कावड़ यात्रा निकालने की उपखंड प्रशासन की स्वीकृति जारी हुई थी। इसके बाद शनिवार को यात्रा जुलूस के लिए स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करने वाले विकास शर्मा ने एसडीएम के समक्ष उपस्थित होकर कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को निरस्त करने का लिखित पत्र प्रस्तुत कर दिया। इससे पूर्व मालपुरा में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक व सुरक्षापूर्ण निकालने व शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई थी। 

2 हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को बुलाया

टोंक एसडीएम ने बताया कि एक अगस्त को निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए नई सड़क तैयार कर दी गई है। इसी परिवर्तन मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने की स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा टोडारोड, केकडी रोड व अजमेर रोड पर बेरिकेड्स लगाकर जाप्ता तैनात किया जाएगा। लोगों को धारा 144 की पालना के लिए पहले से ही गांव गांव जाकर पुलिस व प्रशासन की ओर से जागृत किया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा व शांति के सभी माकूल इंतजाम किए गए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें